मधुबनी : बिहार जाति आधारित गणना का ट्रायल के लिए मिला प्रशिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 2 मार्च 2023

मधुबनी : बिहार जाति आधारित गणना का ट्रायल के लिए मिला प्रशिक्षण

Cast-cencuss-training-madhubani
मधुबनी, जाति आधारित गणना के ट्रायल के लिए गुरूवार को मधुबनी जिले के टीपीसी भवन जयनगर के सभागार में प्रखंड के चिन्हित पर्यवेक्षक व प्रगणकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बीडीओ आमना वसी के नेतृत्व में आयोजित गई। जिसमें पटना से आये मास्टर ट्रेनर रविभूषण एवं सोमू कुमार सहित उनके टीम ने सभी पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को मैन्युअली एवं मोवाईल एप पर डाटा प्रविष्ट करने से संबंधित सारी जानकारी दिया। मैन्युअली एवं एप पर इंट्री के लिए 17 प्रकार के बिन्दुओं एवं उससे संबंधित कोड के बारे में विस्तार से बताया। एप के माध्यम से जाति आधारित गणना मे होने वाले परेशानियां व तकनीकी गड़बड़ी से विभाग को अवगत कराया जायेगा, जिसे विभाग समय से निष्पादन कर सकेगी, ताकि अन्य जगह ऐसी परेशानी न हो सके। इस मौके पर बीडीओ आमना वसी, मास्टर ट्रेनर रविभूषण, सोमू कुमार, पर्यवक्षेक कृष्णदेव प्रसाद सिंह, दुर्गेश कुमार, रौशन कुमार, चंद्रनारायण प्रसाद, रामचंद्र साहु, उपेंद्र प्रसाद, धीरेंद्र कुमार, प्रगणक रविन्द्र कुमार, विनोद कुमार, विनीता कुमारी, कुसुमलता रेखा पंडित, सहयोगी मिथिलेश ठाकुर, इम्तियाज आलम, सहदेव यादव, रामभरोष सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। प्रगणक अपने गणना ब्लाॅक के भीतर भ्रमण कर आवासित परिवार वालों से 17 प्रकार के प्रश्न पूछेंगे। जिसे विभाग से दिये गये प्रपत्र में शुद्धतापूर्वक मैन्युअली प्रविष्ट करेंगे। इसके बाद सभी डाटा को ऑनलाइन करने हेतु मोवाईल एप के माध्यम से इंट्री करेंगे। जिमसें वे परिवार के सदस्यों का पूरा नाम, पिता/पति का नाम, परिवार के प्रधान से संबंध,, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति का नाम, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, अस्थायी प्रवासीय स्थिति, कम्यूटर/लैपटाॅप, मोटरयान, कृषि भूमि, आवासीय भूमि एवं सभी श्रोतो से मासिक आय की जानकारी एकत्र करेंगें। इसके बाद वे परिवार के मुखिया से एक घोषणा पत्र लेगें, जिसमें उनके द्वारा दिये गये सभी जानकारी सत्य है। परिवार के अन्य सदस्य दूसरे जगह गणना नहीं करायेगे।

कोई टिप्पणी नहीं: