बिहार : खेत-खलिहान और चौक-चौराहों पर राजनीति की बात मगर नेता की खोज नहीं : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 7 मार्च 2023

बिहार : खेत-खलिहान और चौक-चौराहों पर राजनीति की बात मगर नेता की खोज नहीं : प्रशांत किशोर

Not-find-leader-prashant-kishore
जन सुराज पदयात्रा के दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लोगों को कुछ और समझ आता हो या न आता हो, लेकिन राजनीति बहुत अच्छे से समझ आती है। जहां भी चार आदमी बैठ जाते हैं घर में, खेत-खलिहान मे, चौक-चौराहो पर, चाय की दुकान पर वो राजनीति की ही बात करते हैं। लेकिन जब चुनाव होते हैं तब चार मुद्दों पर ही वोट देते हैं। ये बात हम और आप जानते हैं, तो ये बात नेता भी जानते हैं कि काम करने की जरूरत क्या है। बिहार की जनता कितना ही बात कर ले वो वोट चार चीजों पर ही देती है। इसलिए आज बिहार की दशा नहीं सुधर रही है। ऐसा नहीं है की आपको पता नहीं है की शिक्षा जरूरी है लेकिन आप कभी शिक्षा पर वोट नहीं करते है आप ये चाहते है की रोजगार मिलना चाहिए लेकिन आप वोट देते है चाइना और पुलवामा के नाम पर, आपको मालूम है किसानों की हालत खराब है लेकिन आप वोट दीजिएगा का भाजपा को हारने के लिए या लालू को हारने के लिए तो आपकी दशा नहीं सुधर सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: