मधुबनी : मिथिला महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीएम ने बैठक दिए कई निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 मार्च 2023

मधुबनी : मिथिला महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीएम ने बैठक दिए कई निर्देश

  • वाटसन स्कूल के परिसर में 19 एवं 20 मार्च 2023 को आयोजित होगा मिथिला महोत्सव कार्यक्रम

Madhubani-dm-mithila-mahotsav
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में 19 एवं 20 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले मिथिला महोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जैसा कि मिथिला महोत्सव के नाम से सुस्पष्ट होता है कि इस महोत्सव के दौरान आने वाले लोगों के साथ मिथिला की सांस्कृतिक पृष्टभूमि के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की जानी चाहिए। इसके लिए आयोजन स्थल पर मिथिला की थाती, यहां के व्यंजन और यहां की सांस्कृतिक चेतना को समर्पित स्टॉल लगाए जाएंगे। बताते चलें कि वॉटसन स्कूल के परिसर में आयोजित होने वाले इस द्वि दिवसीय महोत्सव के पहले दिन 19 मार्च को दिवाकालीन आयोजनों में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी और संध्याकालीन आयोजन सत्र में मैथिली के ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। वहीं, दूसरे दिन यानी 20 मार्च को दिन में 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के कलाकार वॉटसन स्कूल के आयोजन स्थल पर ही पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। दूसरे दिन संध्याकालीन आयोजन सत्र में सभी भाषाओं के ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। जो भी कलाकार 20 मार्च को आयोजित होने वाले चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल होने के इक्षुक होंगे वे डीआरडीए भवन में कार्य दिवसों में विकास शाखा में लिखित रूप में 18 मार्च तक आवेदन जमा कर आपने शामिल होने की सूचना दे सकते हैं। जिलाधिकारी ने मिथिला महोत्सव के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार, प्रभारी विकास शाखा, निधि राज, वरीय उप समाहर्ता साहब रसूल, वरीय उप समाहर्ता मयंक सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कुंदन कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कविता कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, राजीव रंजन देसाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: