बिहार : बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष हैं फादर जेम्स शेखर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

बिहार : बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष हैं फादर जेम्स शेखर

Father-james-shekhar
पटना. पटना महाधर्मप्रांत को विभाजित कर नए बक्सर धर्मप्रांत निर्माण की घोषणा सोमवार, 12 दिसंबर, 2005 को की गई.यह बिहार राज्य में पटना महाधर्मप्रांत के पश्चिमी भाग से अलग करने के लिए की गई थी. बक्सर धर्मप्रांत के प्रथम बिशप विलियम डिसूजा का अभिषेक 25 मार्च, 2006 को हुआ.वे पटना प्रोविंश के एक जेसुइट हैं.रेव.बिशप विलियम डिसूजा के पहले बिशप के रूप में समन्वय और स्थापना के साथ, धर्मप्रांत का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया गया था.बक्सर पैरिश चर्च का नए धर्मप्रांत का कैथेड्रल और डायोकेसन संरक्षक 'मैरी मदर ऑफ परपेचुअल हेल्प' है.2007 में बिशप विलियम डिसूजा पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप के रूप में स्थानांतरण हुआ.  उनके बाद 7 अप्रैल, 2009 को सेबास्टियन कल्लूपुरा बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष चुने गए और उनका 21 जून, 2009 को अभिषेक किया गया.बताया जाता है कि पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विलियम डिसूजा ने अपने कार्यकाल में आर्चबिशप सेबास्टियन कल्लूपुरा को (2009) और बिशप पीटर सेबस्टियन गोविएस (2017) को प्रधान अभिषेक की भूमिका निभाएं.वहीं प्रधान सह-संस्कारकर्ता: बिशप बिनय कंडुलना (2009),बिशप आनंद जोजो (2012) और बिशप कैजेटन फ्रांसिस ओस्ता (2014) को अभिषेक्ति किया.अब एमेरिटस आर्चबिशप होने पर विलियम डिसूजा फादर जेम्स शेखर को 25 मार्च,2023 को बिशप अभिषेक्त करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: