अमृत महोत्सव : दूसरे दिन प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों की उमड़ी भारी भीड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 मार्च 2023

अमृत महोत्सव : दूसरे दिन प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों की उमड़ी भारी भीड़

  • फारबिसगंज में चल रहे आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत फोटो प्रदर्शनी व जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
  • 215 वी वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जमुई द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर लगाया गया चिकित्सा जांच शिविर में भी काफी लोगों को स्वास्थ्य जांच करवाते देखा गया।

Amrit-mahotsav-arariya
फारबिसगंज/अररिया, 05 मार्च, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना तथा दरभंगा द्वारा फारबिसगंज (अररिया) के द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लगाए गए तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रदर्शनी का स्थानीय लोगों ने खूब प्रशंसा की एवं प्रदर्शनी को देखने के लिए स्थानीय युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। 215 वी वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जमुई द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर लगाया गया चिकित्सा जांच शिविर में भी काफी लोगों को स्वास्थ्य जांच करवाते देखा गया। उधर, कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के जागरण कल्याण भारती और जीविका द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर लगाए गए स्टॉल को भी लोगों ने देखा और सराहा। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम में विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका उपस्थित लोगों ने खूब आनंद उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सही जवाब देने वाले प्रतिभागी को मौके पर ही विभाग के अधिकारियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के कार्यालय प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार, केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेन्द्र मोहन ने किया। गौरतलब है कि तीन दिवसीय इस चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन विगत 4 मार्च को अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह एवं फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया था। सभी के लिए नि: शुल्क इस चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का कल समापन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: