नागालैंड. नागालैंड विधानसभा चुनाव में एनडीपीपी और भाजपा की गठबंधन वाली सरकार ने बहुमत से जीत हासिल की है. एनडीपीपी की पश्चिमी अंगामी विधानसभा सीट से उम्मीदवार सलहूतुनू क्रुसे ने जीत हासिल की है। वहीं दीमापुर -3 विधानसभा सीट से हेकानी जाखलू ने जीत दर्ज की है. बता दें कि नागालैंड में अब तक 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं लेकिन इतिहास में आज से पहले कभी कोई महिला विधायक नहीं चुनी गईं. लेकिन क्रूस और जाखलू ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. बता दें कि दोनों नवनिर्वाचित महिलाओं को एनडीपीपी ने चुनावी मैदान में उतारा था. दूसरी ओर पश्चिमी अंगामी सीट से सलहूतुनू क्रुसे ने सिर्फ 7 वोटों से जीत हासिल की है. सलहूतुनू क्रुसे और निर्दलीय उम्मीदवार केनिझाखो नखरो के बीच बड़ी कांटे की टक्कर देखने को मिली. सलहूतुनू क्रुसे को 7,078 वोट मिले जबकि केनिझाखो नखरो को 7,071 वोट हासिल हुए. इस जबरदस्त मुकाबले में नोटा का बड़ा योगदान रहा. 80 वोट नोटा में डाले गए.नागालैंड विधानसभा चुनाव में इतिहास रचते हुए पहली बार महिला उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव जीते हैं. एनडीपीपी और भाजपा गठबंधन की उम्मीदवार सलहूतुनू क्रुसे ने पश्चिमी अंगामी सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार केनेजाखो नखरो को 7 वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया. सलहूतुनू क्रुसे नगालैंड की दूसरी महिला विधायक हैं. नागालैंड की दूसरी महिला बनीं विधायक सलहूतुनू क्रुसे काफी रईस हैं. क्रुसे न केवल करोड़ों की मालकिन हैं बल्कि आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियों की स्वामिनी भी हैं.सलहूतुनू क्रुसे ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास लगभग 13 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इनमें करीब 11 करोड़ 52 लाख 20 हजार रुपये की अचल और एक करोड़ 81 लाख रुपये 90 हजार 128 रुपये की चल संपत्ति है. जबकि उनके ऊपर कोई लेनदारी या देनदारी नहीं है. महज कक्षा 12वीं तक पढ़ीं हैं क्रुसे नागालैंड की पश्चिमी अंगामी सीट से विधानसभा चुनाव जीतीं.वह 56 वर्ष की हैं. वह एक स्कूल की संचालक हैं. उनके खिलाफ कोई आपराधिक या धोखाधड़ी का मामला दर्ज नहीं है.1986 में उन्होंने नेहू के कोहिमा कॉलेज से कला संकाय में प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम पास किया था. क्रुसे के पास करीब 2,30,000 रुपये कैश राशि; एक करोड़ रुपये से अधिक के बैंक डिपॉजिट; 20,79,031 रुपये के बॉन्ड, दो लाख रुपये की एलआईसी और अन्य पॉलिसी; उनके पास 55 लाख रुपये से अधिक की तीन गाड़ियां - टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटो कोरोला, ईसुजू भी हैं. वहीं, जूलरी में 76 हजार रुपये की तीन गोल्ड एवं डायमंड रिंग हैं। इस प्रकार उनकी चल संपत्ति की अनुमानित राशि 1,81,90,128 रुपये है. सलहूतुन क्रूसे लंबे समय से सामाजिक संगठनों की एक्टिव मेंबर रही हैं. वह अंगामी महिला संगठन की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. बता दें कि वह बाद में महिला संगठन के सलाहकार के रूप में भी काम कर चुकी हैं.उनके स्वर्गीय पिता केवी सेखों क्रूस एनडीपीपी के टिकट पर पश्चिमी आगामी सीट से उम्मीदवार रह चुके हैं. बता दें कि उनके पिता को साल 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान केनिजाखों नाख्रो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
शुक्रवार, 3 मार्च 2023

पश्चिमी अंगामी विधानसभा सीट से उम्मीदवार सलहूतुनू क्रुसे ने जीत हासिल की
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें