मधुबनी : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 मार्च 2023

मधुबनी : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित

  • परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को मिला सम्मान

Health-worker-honored
मधुबनी, परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 (जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के चिकित्सक, एएनएम, आशा तथा अन्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। दरभंगा प्रमंडल स्तरीय परिवार कल्याण कार्यक्रम में लक्ष्य प्राप्ति एवं प्रजनन दर घटाने तथा परिवार नियोजन ऑपरेशन एवं पुरुष नसबंदी में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों,एएनएम जीएनएम, उत्प्रेरक,आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दरभंगा स्थित स्थानीय होटल में पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने बताया परिवार नियोजन कार्यक्रम में अच्छा काम करने वाले डाक्टरों, नर्सों तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम आपकी मदद और सहयोग से सफल हो रहा है।


परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधन में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला पुरस्कार :

परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर एएनएम, आशा तथा अन्य कर्मियों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल को भी पुरस्कृत किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता में साधनों के उपयोग को बढ़ाने की जरूरत होती है। इसे ध्यान में रखते हुए ही पुरस्कार निर्धारित किये गए थे। पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी, प्रसव उपरांत महिला नसबंदी एवं कॉपर-टी के उपयोग बढ़ाने में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा परिवार नियोजन के साधन अंतरा व पीपीआईयूसीडी के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रेरित करने वाली आशाओं को भी सम्मानित किया गया।


 इन्हें किया गया सम्मानित :

 जिले से डॉ. प्रवृत्ति मिश्रा को (पीपीएस 98 व पीएएस-47), डॉ. बी.एम. केसरी एमओआईसी सीएचसी खुटौना (आईयूसीडी-714), एएनएम त्रिपुरारी कुमार चौधरी सीएचसी खुटौना (बंध्याकरण-920), एएनएम रानी कुमारी खजौली (पीएआई युसीडी-10 तथा आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 40 तथा चंदा कुमारी आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-83 पंडोल को सम्मानित किया गया।


परिवार नियोजन कार्यक्रम में आशा-एएनएम भूमिका महत्वपूर्ण :

आरएडी डॉ. योगेंद्र कुमार महतो ने कहा काम करने वालों को सम्मानित करने से एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। ऐसी प्रतिस्पर्धा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुदाय को फायदा मिलेगा। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना करते हुए कहा बेहतर काम और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार ही इस मिशन को सफल बना रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता की कमी है। इसके लिए गांव-टोलों में काम करने वाली आशा कार्यकर्ता तथा एएनएम-आशा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मौके पर एसीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, क्षेत्रिय लेखा प्रबंधक के विकास रोशन,क्षेत्रीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी किताबउर रहमान,जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: