पटना : तमिलनाडु में बिहारी लोगों के खिलाफ नस्ली और क्षेत्रीय-भाषाई आधार पर भड़की हिंसा में अब तक 10 मासूम लोगों की जान चली गई है। ये सभी बिहारी मजदूर हैं जिन्हें तमिलनाडु में चाकू घोंप मारा गया। वहां अभी भी कई बिहारी मजदूर फंसे हुए हैं जिन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। मामले को लेकर आज बिहार विधानसभा का माहौल भी काफी गरम हो उठा और विपक्षी भाजपा ने इसे लेकर विस से वॉक आउट कर दिया। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो मजदूरों को सड़क पर पीटने, उन्हें चाकू घोंपने और ट्रेन में घुसकर उनकी भाषा और राज्य के बारे में पूछताछ करने संबंधी हैं। कुछ वीडियो में वहां फंसे मजदूर उनकी मदद करने और जान बचाने की गुहार लगाने की अपील करते दिख रहे हैं। एक वीडियो में एक मजदूर बताता है कि अब तक दस से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। जमुई, नवादा, लखीसराय, बांका, सीतामढ़ी, आरा समेत कई जिलों के मजदूर अभी भी वहां फंसे हैं। इधर तमिलनाडु की घटना को लेकर आज विधानसभा में भाजपा के नेतृत्व में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दर्जन भर बिहारी मजदूरों की तमिलनाडु में हत्या कर दी गई है। सदन में इसपर चर्चा होना चाहिए लेकिन सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद नहीं हैं। कोई मंत्री भी बोलने को तैयार नहीं। सरकार तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाए। इन हत्याओं के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार जिम्मेदार है। इसबीच खबर है कि बिहार के मुख्य सचिव एवं डीजीपी को तमिलनाडु के अधिकारियों से बात कर बिहारी मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
गुरुवार, 2 मार्च 2023

बिहारियों के खिलाफ तमिलनाडु में नस्ली हमले
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें