मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आहूत हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सीएमआर की समीक्षा करते हुए कहा कि इस विपणन मौसम वर्ष में सरकार द्वारा गेहूं के क्रय के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 तय किया गया है। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल से 31 मई 2023 तक गेहूं की खरीद की जाएगी जिसके लिए 30304 मैट्रिक टन गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चालू वर्ष के दौरान किसानों को खाद की किल्लत न होने पाए, इसके लिए अभी से प्रयास करें। उन्होंने किसानों को खाद की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी पैक्सो को कृषि विभाग के उर्वरक अनुज्ञप्ति के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए उर्वरक अनुज्ञप्ति प्राप्त कराया जाय, जिससे किसानों को उनके नजदीकी पैक्स से उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके। उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, ललन कुमार चौधरी, सहायक निदेशक, एग्रोनॉमी, राकेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, पंकज कुमार श्रीवास्तव, सहायक निदेशक उद्यान, राकेश कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद यादव सहित अन्य अधिकारी एवं किसान प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

मधुबनी : धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स और कृषि टास्क फोर्स की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें