लखनऊ : प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में फरार माफ़िया सरगना अतीक़ अहमद का बेटा असद को आज यूपी पुलिस ने झांसी में एक एनकाउंटर में मार गिराया। मुठभेड़ में असद का एक साथी शूटर भी मारा गया है। दोनों पर सरकार ने पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था।यूपी एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ स्थल से विदेशी असलहे बरामद किये हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई भी क्रिमिनल अपराध करके बच नहीं सकेगा। यूपी पुलिस की ओर से बताया गया कि आज गुरुवार की सुबह माफिया सरगना अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद और उसके साथी गुलाम को एसटीएफ की टीम ने झांसी में घेर लिया। एसटीएफ टीम का नेतृत्व दो डीएसपी कर रहे थे। जब दोनों को सरेंडर के लिए कहा गया तब वे गोली चलाने लगे जिसके बाद मुठभेड़ में दोनों मारे गए। मौके से कई विदेशी हथियार भी बरामद किए गए। असद अहमद प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा था। दोनों अपराधियों पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था।
गुरुवार, 13 अप्रैल 2023
अतीक अहमद का बेटा असद मुठभेड़ में ढेर,
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें