लालू की एक और बेटी चंदा से ईडी की पूछताछ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

लालू की एक और बेटी चंदा से ईडी की पूछताछ

ed-question-lalu-daughter-chanda
नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने आज गुरुवार को लालू की एक और बेटी चंदा यादव से रेलवे में नौकरी के बदले भूमि घोटाला केस में पूछताछ की। चंदा यादव से यह पूछताछ दिल्ली के ईडी दफ्तार में हुई। बताया गया कि चंदा यादव आज ईडी के समक्ष पेश हुईं और मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत अपना बयान दर्ज कराया। चंदा यादव से ईडी ने पहली बार पूछताछ की है। अब तक लैड फॉर जॉब घोटाले में लालू यादव की नौ संतानों में से चार के बयान ईडी ने दर्ज किये हैं। चंदा से पहले कल लालू की बेटियों रागिनी और मीसा भारती से ईडी ने इस केस में पूछताछ की थी जबकि लालू पुत्र तेजस्वी से पहले ही पूछताछ हो चुकी है। चंदा, रागिनी लालू की वही बेटियां हैं जिनके ठिकाने पर पिछले माह ईडी ने छापा मारा था।

कोई टिप्पणी नहीं: