पटना, भारतीय मानक ब्यू रो, पटना शाखा कार्यालय, पाटलीपुत्रा औद्योगिक प्रांगण, पटना द्वारा 12 एवं 13 अप्रैल 2023 को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए), पटना में झारखंड एवं बिहार के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, नगर निगमों, विकास प्राधिकरणों, लोक निर्माण विभाग, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों तथा अन्य संगठनो एवं भवन निर्माण और अग्नि सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के लिए के लिए मसौदा विकास और भवन विनियम 2022 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय मानक ब्यूरो पटना शाखा कार्यालय के प्रमुख एवं वैज्ञानिक ई/निदेशक सुमन कुमार गुप्ता एवं मुख्यारलय, नयी दिल्लीज से सीईडी विभाग की मधुरिमा माधव, वैज्ञा.डी, द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उदृदेश्यन राष्ट्रीय भवन कोड 2016 (एनबीसी-2016) के उपयोग को बढ़ावा देना है, जिसमें सभी मौजूदा नियमों और विनियमों का व्यापक अध्ययन किया जा रहा है, जो भूमि विकास और भवन निर्माण को नियंत्रित करता है। विभिन्न वैधानिक और नियामक निकायों आदि द्वारा एनबीसी 2016 के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत के राष्ट्रीय भवन कोड 2016 (एनबीसी 2016) के प्रावधानों के अनुरूप मसौदा नियम और विनियम तैयार करना और उपयोग को बढ़ावा देना है। इस कार्यशाला में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, नगर निगमों, विकास प्राधिकरणों, लोक निर्माण विभाग, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों तथा अन्य संगठनो एवं भवन निर्माण और अग्नि सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिरत थे। कार्यशाला में मुख्या लय से सीईडी विभाग के मधुरिमा माधव, वैज्ञा. डी एवं उनके सहयोगियों ने प्रस्तालव के विभिन्न मसौदों पर विस्तागर से चर्चा की। अंत में मधुरिमा माधव, वैज्ञा.डी द्वारा धन्यनवाद प्रस्तालव प्रस्तु्त किया गया।
गुरुवार, 13 अप्रैल 2023
बिहार : ‘मसौदा विकास और भवन विनियम 2022’ पर कार्यशाला का किया गया आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें