बिहार : डिजिटल पेमेंट उत्सव के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

बिहार : डिजिटल पेमेंट उत्सव के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम

Digital-payment-awareness
19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज में  डिजिटल पेमेंट उत्सव के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,गृह मंत्रालय के  डिजिटल पेमेंट उत्सव  कैंपेन के तहत 19 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के एफ समवाय गॉव कुर्लीकोट में कमान्डेंट 19वीं वाहिनी के निर्देशन पर  भारतीय स्टेट बैंक ठाकुरगंज के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम की शुरुआत सहायक कमान्डेंट (संचार) सुनील कुमार द्वारा आशुतोष झा, ब्रांच मैनेजर,भारतीय स्टेट बैंक ठाकुरगंज, प्रकाश कुमार एवं सभी ग्रामीणों का हार्दिक अभिनंदन एवम स्वागत  किया,इसके बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सभी को जागरूक एवम डिजिटल पेमेंट उत्सव कैंपेन को सफल बनाने में हर संभव मदद करने का आग्रह किया। वित्तीय धोखाधड़ी के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। इसके बाद प्रकाश कुमार के द्वारा डिजिटल पेमेंट उत्सव कैंपेन को सफल बनाने के बारे में सभी को जागरूक किया गया | तत्पशात आशुतोष झा ब्रांच मैनेजर, एसबीआई ठाकुरगंज के द्वारा भी सभी को जागरूक किया गया एवम ग्रामीणों के द्वारा किए गए सभी सवालों का जवाब भी दिया गया। सभी ग्रामीण इस कार्यक्रम से काफी खुश हुए एवम जागरूक भी हुए उन्होंने सशस्त्र सीमा बल एवम SBI बैंक से आए हुए पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापन भी किया। इस कार्यक्रम में 50 पुरुष, 30 महिलाएं एवम सशस्त्र सीमा बल से उपनिरीक्षक महिंद्रा कुमार, उपनिरीक्षक (संचार) दिनकर कुमार मिश्रा एवम 25 अन्य बालकर्मी मौजूद रहे |

कोई टिप्पणी नहीं: