बिहार : पटना में 44 .1 पारा बढ़ा रहा हीट स्ट्रोक का खतरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

बिहार : पटना में 44 .1 पारा बढ़ा रहा हीट स्ट्रोक का खतरा

heat-stroke-patna
पटना : बिहार में आसमान से आग बरस रही है। हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है। पटना में तो प्रचंड गर्मी ने पिछले 13 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। यहां पारा 44 डिग्री के भी पार हो गया है। समूचे बिहार में प्रचंड हीट वेव चल रही है और अधिकतम तापमान सभी जिलों में औसतन 42.5 से लेकर 43.5 डिग्री सेल्सियश तक पहुंचा हुआ है। कुछ जिलों में तो यह 44 और इसके भी पार हो गया है। ऐसे हालात में मौसम विभाग ने राज्य के 24 जिलों में आज बुधवार को भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। अब तक जारी तापमान के आंकड़ों के अनुसार पटना, शेखपुर, नवादा समेत कई जिलों में तापमान 44 डिग्री और उसके भी आगे पहुंच रहा है। जहां पटना का तापमान 44.1 डिग्री तो शेखपुरा का 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना में तो प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों की छुट्टी का समय और कम कर दिया है। अब यहां 10.45 तक ही स्कूल खुले रहेंगे। यहां पारा 2012 के बाद पहली बार 44 डिग्री सेल्सियस के पार गया है। वहीं मुजफ्फरपुर में डीएम ने आज बुधवार के लिए 5वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 18 जिले हीटवेव की चपेट में हैं। जबकि राजधानी पटना समेत पांच जिले प्रचंड और घातक हीटवेव में झुलस रहे हैं। इन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पटना, शेखपुरा, वाल्मीकि नगर, वैशाली, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, सबौर, जमुई, बांका, नवादा, भोजपुर, डेहरी आदि में जबर्दस्त लू चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: