बिहार : कांग्रेस पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग ने महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

बिहार : कांग्रेस पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग ने महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई

Bihar-congress-celebrate-phule-anniversiry
पटना. आज सदाकत आश्रम पटना में महान भारतीय समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती मनाई गई. महाराष्ट्र में जन्मे  सत्यशोधक समाज के संस्थापक रहे ज्योतिबाफुले ने शोषित, पीड़ित, वंचित समाज में शिक्षा की अलख जगाई.  कार्यक्रम में ज्योतिबा फुले की जीवन गाथा पर विस्तृत चर्चा हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार ओबीसी प्रभारी राजकिशोर बारीक शामिल हुए.  प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन जी के साथ यूपी ओबीसी प्रभारी मुद्रिका यादव, ओबीसी मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ गौतम कुमार, ओबीसी उपाध्यक्ष रवि गोल्डन, ओबीसी उपाध्यक्ष भास्कर यादव, राजेश कुमार , रूमा सिंह अशोक यादव , सुदय शर्मा, विकास वर्मा सहित बहुत लोग शामिल हुए.

कोई टिप्पणी नहीं: