माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, भाई अफजल को चार साल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, भाई अफजल को चार साल

mukhtar-ansari-cinvicred
लखनऊ : यूपी के एक और माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को आज शनिवार को गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने 10 साल की जेल और 5 लाख जुर्माने की सजा सुनाई। मुख्तार को यह सजा उसके खिलाफ दर्ज गैंगस्टर मामले में मिली है। 2005 में गाजीपुर से भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के बाद वर्ष 2007 में इसी कांड के सिलसिले में मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट ने जेल में बंद मुख्तार अंसारी को इस केस में दोषी करार दिया और 10 साल कैद व 5 लाख जुर्माने की सजा सुनाई।


मुख्तार के भाई और बसपा सांसद को 4 साल की जेल, जाएगी सांसदी

इसी मामले में मुख्तार के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी को भी दोषी करार देते हुए 4 साल कैद की सजा दी है। आज दोपहर बाद जैसी ही कोर्ट ने अफजाल को सजा सुनाई, उसकी सांसदी खतरे में आ गई है। दो साल से ज्यादा की सजा होने पर संसद की सदस्यता रद हो जाती है। अफजाल अंसार अभी बसपा से सांसद है लेकिन इस सजा के बाद अब उसकी सांसदी नहीं बचेगी। मुख्तार और उसके भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ इस केस में विधायक कृष्णानंद राय की हत्या और नंद किशोर रुंगटा अपहरण मामले को आधारा बनाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: