बिहार : मैंने प्रभु और गुरू होकर भी धोये पैर तुम्हारे... - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 अप्रैल 2023

बिहार : मैंने प्रभु और गुरू होकर भी धोये पैर तुम्हारे...

patna-christian
पटना. ईसाई समुदाय के लिए पवित्र गुरूवार खासमखास है.प्रभु येसु ख्रीस्त मृत्यु को आलिंगन करने के पूर्व अपने बारह शिष्यों के साथ भोजन किए.इस तरह पवित्र परमप्रसाद संस्कार की स्थापना की गयी.इससे पूर्व बारह शिष्यों के पैर धोए.उन्होंने ऐसा करके नसीहत दिए कि मैंने प्रभु और गुरू होकर भी धोये पैर तुम्हारे,तुम्हें भी है धोना सबके,जो हैं भाई तुम्हारे...बारह चेलों के साथ मिलकर पुरोहितों की शक्तिशाली संस्था की स्थापना कर दी.इसको लेकर ईसाई समुदाय पवित्र गुरूवार को स्मरण करेंग. पटना महाधर्मप्रांत के प्रेरितों की रानी ईश मंदिर,कुर्जी पल्ली में पुण्य गुरुवार 6 अप्रैल को पैर धुलाई और मिस्सा 05ः00 बजे से होगा.पुण्य गुरुवार को पवित्र यूखरिस्त की आराधना 07ः00 से 11ः00 बजे तक होगी.इस अवसर पर राधा कॉम्प्लेक्स के भीतर,मीना एन्क्लेव अपार्टमेंट,दूसरी मंजिल,बालूपर,सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट के सामने अंतिम ब्यालू को भोजन स्थल है. संत मेरीज फ्रेंड्स कॉलोनी,आशियाना नगर में पुण्य गुरुवार का धार्मिक कार्यक्रम 05ः00 बजे. सेक्रेड हार्ट चर्च,पाटलिपुत्र में पवित्र गुरुवार को 06ः00 बजे से धार्मिक कार्यक्रम और  मारिया निलया मरियम टोला में 04ः30 बजे से धार्मिक कार्यक्रम होगा. मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के मुजफ्फरपुर पल्ली में संत फ्रांसिस असीसी महागिरजाघर में प्रेम संस्कार का यूख्रीस्तीय बलिदान 05ः00 बजे से शुरू होगा.प्रथम पाठ जयदीप,मोनिका के द्वारा.पैर धुलाई होने वालों का नाम है सर्वश्री अतुल बाड़ा, रोहित रंजन, नवनीत,एडविन गोम्स, सुशांत, सुनील फेलिक्स, राज एलेक्जेंडर, मौलिक, उत्तम लाजरूस, अनिश पैट्रिक,सोनू राजन और रिकी दानिएल. बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया पल्ली में पुण्य गुरुवार को संध्या 05ः30 बजे अंतिम ब्यालू का समारोही मिस्सा.मिस्सा के बाद आधी रात तक आराधना सुबह में मिस्सा नहीं होगा.पवित्र मिस्सा के बाद 08ः15 रात्रि तक क्रूस वीर, वाई.सी.एस. तथा वर्ग दशम तक के छात्र/छात्राएं.08ः15 से 09ः00 बजे रात्रि तक संत तेरेसा,संत जोसेफ की सिस्टरगण एवं टीचर्स ट्रेनिंग की छात्राएं.09ः00 बजे से 09ः45 बजे रात्रि तक वानहुक सदन तथा आसपास के परिवार.09ः45 बजे रात्रि से 10ः30 बजे रात्रि तक महिला संघ तथा अन्य महिलाएं.10ः30 बजे रात्रि से 11ः15 बजे रात्रि तक नवयुवक दल तथा एम.जे. धर्म बहनें.11ः15 बजे रात्रि से 12ः00 बजे रात्रि तक गिरजाघर के आसपास के परिवार शामिल होंगे. चुहड़ी पल्ली में पुण्य गुरूवार को शाम 05ः00 बजे अंतिम ब्यालू का समारोही मिस्सा. अंतिम ब्यालू के समय भोजन करने वाले 12 भक्तगण पल्ली में आकर पुरोहितों के साथ जाएंगे.आराधना रात्रि 10ः30 बजे तक.( आराधना के समय आप पाप स्वीकार कर सकते हैं.) बक्सर धर्मप्रांत में पुण्य गुरुवार को 04ः00 बजे से मिस्सा बलिदान (बिशप जेम्स शेखर के द्वारा).बिशप बनने के बाद प्रथम बार 12 शिष्यों के पैर /धुलाई करेंगे. उनका नाम है पार्वती, नदाँव, दुलारचन्द, बलुआ, नेली केरकेट्टा, नई बाजार, अनुग्रह लक्ष्मण, नई बाजार, दिलीप, कृतपुरा, कलावती देवी, बभनी, राजू, अर्जुनपुर,क्रिस्टीना, नई बाजार, विशाल, कृतपुरा, निशिका प्रकाश,अर्जुनपुर(,आनन्द, नदाँव, सिस्टर विक्टोरिया एसएससी.

आराधना - सामूहिक, सिस्टर असुंता  एवं चुरामनपुर टीचर्स,

महिला संघ- संगीता, उर्मिला, रोजमेरी, नेली 

पुरुष  दल-अजीत, अजय, उमेश, राजकुमार, पंकज 

युवा दल- चन्देश्वर,अंजली, अमृत, अभिषेक( सिस्टर गण)

12 शिष्यों के लिए एवं पुरोहितों, धर्म संघियों  के लिए भोजन.

                 

पवित्र गुरूवार को चर्च में गुंजेगा

मैंने प्रभु और गुरू होकर भी

धोये पैर तुम्हारे

तुम्हें भी है धोना सबके

जो हैं भाई तुम्हारे.


1. प्रभु कहते हैं, मैं तुम्हें एक नई आज्ञा देता हूं

   तुम एक दूसरे को प्यार करो

   जैसे मैंने तुम्हें प्यार किया है.


2. प्रभु भोजन पर से उठकर

   और बर्तन में पानी भर कर

   अपने चेलों के पैर धोने लगे

   येसु ने उन्हें यह उदाहरण दिया है.


3. प्रभु येसु ने अपने चेलों के साथ भोजन करते समय,

   उनके पैर धोये और उनसे कहा

  "क्या तुम समझते हो कि मैंने तुम्हारे साथ क्या किया है."


4. प्रभु क्या आप मेरे पैर धोते हैं?

   यदि मैं तुम्हें न धोऊँ, तो तुम्हारा

   मेरे साथ कोई भाग नहीं होगा.


5. तुम लोगों में विश्वास भरोसा और प्रेम

    ये तीनों विद्यमान हो-

    किन्तु इनमें से सबसे महान प्रेम ही है.

कोई टिप्पणी नहीं: