बिहार : एक-एक कर महाबोधि मंदिर के पास कई धमाके, भारी नुकसान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

बिहार : एक-एक कर महाबोधि मंदिर के पास कई धमाके, भारी नुकसान

Blast-in-gaya
गया, बिहार के सबसे प्रमुख पर्यटक स्थल बोधगया में आज मंगलवार की दोपहर महाबोधि मंदिर के पास एक—एक कर कई धमाकों की खबर है। ये धमाके महाबोधि मंदिर से सटे सब्जी मंडी में हुए। बताया गया कि धमाका एक—एक कर कई सिलेंडरों के फटने से हुआ जिससे वहां फल और सब्जी की 100 से अधिक दुकानें राख हो गईं। जानकारी के अनुसार घटना महाबोधि मंदिर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है। कहा जाता है कि स​ब्जी मंडी की दुकानों में गैस सिलेंडर रखे हुए थे जो अचानक दोपहर के समय एक—एक कर फटने लगे। विस्फोटों की आवाज इतनी तेज थी कि इसे कई किलोमीटर दूर तक सुना गया और पूरे इलाके में अफरा—तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर में धमाका सब्जी मंडी में करीब एक सप्ताह से जमा हुए कचरे के ढेर में लगी आग से हुआ। दुकानदारों ने कचरे के ढेर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग देखते ही देखते विकराल हो गई और इसने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से दुकानों में रखे सिलेंडर एक—एक कर ब्लास्ट करते गए।

कोई टिप्पणी नहीं: