सहरसा : डीएम द्वारा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

सहरसा : डीएम द्वारा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

Saharsa-dm-visit-sadar-hospital
सहरसा. आज जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी द्वारा सदर अस्पताल सहरसा का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्डों यथा-आपाकालीन कक्ष,ऑपरेशन कक्ष,प्रसव कक्ष,मातृत्व कक्ष,एस.एन.सी.पू.,रक्त केन्द्र,पुरुष वार्ड,महिला वार्ड, गैर संचारी रोग वार्ड, डायलिसिस सेंटर, डिजिटल एक्स-रे सेंटर,फिजियोथेरेपी केंद्र, दीदी की रसोई,आरटी पीसीआर लैब, रक्त जाँच लैब, ओपीडी सहित नया अस्पताल भवन का निरीक्षण किया गया एवं मरीजों का हाल-चाल पूछा गया. सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में मरीजों से जानकारी ली गई. वार्ड का निरीक्षण के क्रम में बर्न वार्ड का एसी खराब पाया गया जिसे अविलम्ब बदलने के लिए निर्देशित किया गया. आईसीयू में निरंतर बिजली आपूर्ति होते रहे इसके लिए बेकअप के लिए यूपीएस सिस्टम अधिष्ठापित करने के लिए निर्देशित किया गया. मरीजों का प्रतिदिन चिकित्सक द्वारा वार्ड राउंड कराकर समुचित इलाज एवं दवा उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. आउटडोर में चिकित्सक सरकार के निर्देश के आलोक में समय बैठकर मरीजों का उपचार करें इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.निरीक्षण के समय सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी, चिकित्सक,जिला कार्यक्रम प्रबंधक,अस्पताल प्रबंधक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: