किशनगंज : ग्रामीण विकास विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

किशनगंज : ग्रामीण विकास विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा

Kishanganj-ddc-news
किशनगंज, उप विकास आयुक्त किशनगंज स्पर्श गुप्ता डीडीसी के द्वारा प्रखंड मुख्यालय बहादुरगंज भ्रमण कर ग्रामीण विकास विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा किया गया है।समीक्षा उपरांत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के स्तर पर सभी योजनाओं का अनुश्रवण करने तथा संचालित योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने हेतु आवश्यक निर्देश बीडीओ बहादुरगंज सुरेंद्र तांती को दिए गए है। डीडीसी के द्वारा बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ में ,वरीय लेखा अधिकारी,दीपक साहा भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: