मधुबनी : डीएम ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

मधुबनी : डीएम ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

  • विद्यालयों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता  के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी, बाद विवाद प्रतियोगिता अयोजित करने का दिया निर्देश
  • सभी आवश्यक स्थलों पर गति सीमा और जेब्रा क्रॉसिंग आदि संकेतक चिन्ह लगाए जाने का दिया निर्देश, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति को गुड सेमिरिटन पुरस्कार  देने का दिया निर्देश।

Road-safty-meeting-madhubani
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों की संख्या में कमी लाई जा सकती है। इसके लिए उन्होंने लगातार चेकिंग अभियान के साथ साथ आम लोगों में जागरूकता फैलाए जाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से लोग अपनी यात्रा सुरक्षित  तरीके से पूरी कर सकते हैं। ऐसे में हेलमेट पहनने और अपने लेन में यात्रा करने संबधी जागरूकता फैलाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे सभी स्थानों की सूची उपस्थापित की जाए  जहां पर एक से अधिक बार सड़क दुर्घटना हो चुकी है। ताकि, उन स्थानों पर सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने सभी आवश्यक स्थलों पर गति सीमा और जेब्रा क्रॉसिंग जैसे चिन्ह लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी, बाद विवाद प्रतियोगिता आदि करवाई जाए। उन्होंने स्कूलों के चेतना सत्र में यातायात नियमों के पालन को लेकर लगातार संबोधन को आवश्यक बताया। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति को गुड सेमिरिटन पुरस्कार देने की बात भी कही। उन्होंने  मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से लाभ प्राप्त कर एंबुलेंस सेवा देने वाले व्यक्ति के नाम उसके मोबाइल नंबर सहित प्रखंड व अनुमंडल के अस्पतालों पर चिपकवाने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही, सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल लाने वाले वाहनों की जानकारी रखने के निर्देश भी दिए हैं। ताकि, यह पता लगाया जा सके कि सड़क दुर्घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस की सुविधा मिल सकी या नहीं। उन्होंने बैठक के सदस्यों के सुझाए जाने पर नाजिरपुर पंचायत के नहर के ऊपर बने पुल के दोनो तरफ रोड सेफ्टी ब्रेकर बनाए जाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने दुर्घटना में मृत व्यक्ति को मिलने वाली आर्थिक सहायता और यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहनों से वसूले गए आर्थिक दंड की राशि की जानकारी भी ली। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मधुबनी के अध्यक्ष, मुन्ना ठाकुर  सहित राष्ट्रीय उच्च पथ सहित रेड क्रॉस सोसायटी के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: