टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने जारी किया 50 रुपये का सिक्का - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने जारी किया 50 रुपये का सिक्का

New-coin-on-tiger-project
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने  एक खास 50 रुपये का स्मारक सिक्का भी जारी किया। सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले सुधीर लुणावत के अनुसार 44 मिलीमीटर गोलाई के 35 ग्राम वजन के इस सिक्के का निर्माण भारत सरकार की हैदराबाद टकसाल ने किया है ! इस 50 रुपये के सिक्के में 50 प्रतिशत चाँदी के साथ 40 प्रतिशत तांबे उर  5-5 प्रतिशत निकल व जस्ते का मिश्रण होगा ! यह सिक्का कभी प्रचलन में नही आएगा ! बहुत जल्दी इस सिक्के को हैदराबाद टकसाल द्वारा बिक्री के लिए प्रस्तुत किया जाएगा !

कोई टिप्पणी नहीं: