मधुबनी : 26 अप्रैल को मधवापुर प्रखंड-अंचल कार्यालय के सामने होगा भाकपा-माले का जन प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

मधुबनी : 26 अप्रैल को मधवापुर प्रखंड-अंचल कार्यालय के सामने होगा भाकपा-माले का जन प्रदर्शन

Cpi-ml-will-protest-in-madhwapur
मधवापुर/मधुबनी, 13 अप्रैल, भाजपा के साम्प्रदायिक नफरत व हिंसा के खिलाफ भाकपा-माले द्धारा आयोजित सद्भभावना -एकजुटता अभियान के क्रम में बलवा पंचायत स्तरीय माले कार्यकर्ताओं, सदस्यों व जनता की संयुक्त सद्भभावना -एकजुटता  पार्टी कन्वेंशन  आयोजित किया गया. कन्वेंशन  में प्रखंड कमिटी के सदस्य भी शामिल हुए। भाकपा-माले के मधवापुर प्रखंड सचिव कामरेड कामेश्वर राम  , लखींदंर सदाय बंरम्हदेव राम की अध्यक्षत मंडली ने कंन्वेंशन को संचालित किया .कंवेंशन  को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव सह बिहार राज्य कमिटी सदस्य ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि आज पूरा देश भाजपा की लूट -झूठ, हिंसा -घृणा, बेरोजगारी -मंहगाई के बोझ तले कराह रहा है. झूठे वायदे के सहारे सत्ता में आई भाजपा सरकार लोगों के हाथ से रोजगार, मुंह से रोटी और सर से छत छीन रही है. कृषि लागत महंगा और किसानों के फसलों का लाभकारी मूल्य गायब है. अडानी -अम्बानी जैसे पूंजीपतियों को देश की तमाम परिसंपत्तियों, संसाधनों, जल, जंगल, जमीन, खदान,रेल, सड़कें,हवाई अड़्डें,बैंक,एल आई सी वगैरह का मालिक बनाया जा रहा है. जनता में उठ रहे इस आक्रोश को दबाने के लिए भाजपा जनता साम्प्रदायिकता के आधार लड़ाकर राज करना चाहती है। वही कनवेंशन को संबोंधित करते हुए भाकपा-माले के जिला स्थायी समिति सदस्य सह अ भा खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के राष्ट्रीय पार्षद श्याम पंडित ने कहा कि भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रामनवमी जैसे पवित्र पर्व की आड़ में बिहार के फुलबारीशरीफ और सासाराम में जो साम्प्रदायिक नफरत, हिंसा व आगजनी का तांडव किया इसीके खिलाफ में भाकपा-माले ने दोषियों को दंडित करने, पिड़ितों को मुआवजा देने एवं बजरंग दल को प्रतिबंधित करने के सवाल पर साम्प्रदायिक सद्भभावना -एकजुटता अभियान चला रही है। कंवेंशन की अध्यक्षता करते हुए माले प्रखंड सचिव कामेश्वर राम ने कहा कि गांवों में भूमिहीन परिवारों को  5 डिसमिल बास भूमि देने,बसे हुए जमीन का पर्चा देने, पर्चाधारीयो को दखल कब्जा दिलाने, प्रत्येक गरीब परिवार को महिना में  100 यूनिट बिजली फ्री देने,बवद्बा पेंशन  3000/- तीन हजार रूपए प्रति माह करने जैसें मांगों को लेकर मधवापुर प्रखंड अंचल कार्यालय पर दिनांक 26अप्रैल को प्रदर्शन किया जायेगा। कंवेंशन को राम वृक्ष सहनी,जुड़ी चौपाल,मंजू देवी, बीणा डोम,भोगी चौपाल, सुरेश राम,सुकमारी देवी,बहरु चौपाल ,श्रवण खतबे चौपाल वगैरह ने भी संबोधित किया. जबकि सैकड़ों महिला पुरुष लोगों ने भाग लिया.

कोई टिप्पणी नहीं: