बिहार : लोगों को अपना हित इसलिए नहीं दिख रहा, क्योंकि जाति-धर्म का काई लगा दिया : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

बिहार : लोगों को अपना हित इसलिए नहीं दिख रहा, क्योंकि जाति-धर्म का काई लगा दिया : प्रशांत किशोर

Prashant-kishore-jan-suraj
जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के हाजीपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार के लोगों को अपना हित इसलिए नहीं दिख रहा है क्योंकि नेताओं ने यहां के लोगों के दिमाग पर जाति-धर्म का काई लगा दिया है। आज नेता के लिए सब कुछ बढ़िया है। नेता का लड़का बढ़िया स्कूल में पढ़ रहा है, नेता का बाबुजी बीमार पड़ेंगे तो बढ़िया हॉस्पिटल में इलाज करवाने जाएंगे। आप बिहार के लोगों ने कभी सोचा है कि क्या आपके लिए ऐसी कोई व्यवस्था है? हम बिहार को बदलने और लोगों को जागरूक करने के लिए निकले हैं तो उसमें आप बिहार के लोगों की साथ की जरूरत है। मैं आपसे वोट मांगने नहीं आया हूं न ही मुझे आपसे कुछ चाहिए मैं अपना चाय, पानी भी खुद का लेकर चल रहा हूं। आज मैं गांव-गांव चल कर लोगों को समझा रहा हूं कि अपने लिए न सही अपने बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर आदमी को समाज से चुनकर लाएं ताकि सबका भविष्य उज्जवल हो।

कोई टिप्पणी नहीं: