दिल्ली महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप अनिल जोसेफ थॉमस काउटो ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

दिल्ली महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप अनिल जोसेफ थॉमस काउटो ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया

Arch-bishop-anil-josaf-thomas
नई दिल्ली. ईसाइयों के पवित्र त्योहार ईस्टर डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम दिल्ली के गोले डाक खाना स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च पहुंचे.सेंट थॉमस कैथोलिक चर्च के फादर फ्रांसिस स्वामीनाथन ने उनका स्वागत किया.मौके पर दिल्ली महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप अनिल जोसेफ थॉमस काउटो ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ईस्टर के मौके पर रविवार को दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च पहुंचे. पीएम मोदी जैसे ही चर्च पहुंचे वहां प्रधानमंत्री उनके साथ प्रार्थना में शामिल हुए.पीएम मोदीने यहां देश में शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की और ईस्टर का संदेश दिया. बड़ी बात यह है कि पहली बार किसी पीएम ने इस चर्च का दौरा किया है. प्रधानमंत्री ने कैंडल सेरेमनी में भा हिस्सा लिया और कैंडल लाइट भी किया.प्रधानमंत्री मोदी ने परिसर में एक पौधा भी लगाया. फादर फ्रांसिस स्वामीनाथन ने कहा कि प्रधानमंत्री का चर्च जाना अपने आप में एक बड़ा संदेश है.उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री इस समुदाय की परवाह करते हैं और यह हमारे लिए एक बड़ी बात है.प्रधानमंत्री न केवल "सबका साथ सबका विकास" कहते हैं, बल्कि वह अपने सिद्धांत के साथ आगे बढ़ रहे हैं.हमें लगता है कि हमेशा उनका साथ मिलेगा तो हम समर्थन भी करेंगे और सभी जातियों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. फादर फ्रांसिस स्वामीनाथन ने प्रधानमंत्री के चर्च में आने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं, पहली बार कोई प्रधानमंत्री यहां चर्च में आ रहे हैं. हम उनके लिए प्रार्थना करेंगे...उनका आना एक बहुत बड़ा संदेश देता है कि वे सबका साथ-सबका विकास में सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलते हैं. रविवार 9 अप्रैल का दिन ईसाई धर्म के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्‍योंकि आज ईस्टर संडे का पर्व है.ईस्टर का मुख्य संदेश जीवन, मृत्यु और जीवंत फिर से जीवन में बदलाव का होता है.इस पर्व के दौरान ईसाई धर्म के लोग येसु मसीह के जीवन, मृत्यु और उनके फिर से जीवन में बदलाव को याद करते हैं, ईस्टर प्रेम और करुणा का प्रतीक है.ईस्टर के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं है. वहां से लौटने के बाद मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज ईस्टर के बेहद खास मौके पर मुझे दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च जाने का मौका मिला. मैं ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक नेताओं से भी मिला. इधर बिहार में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकारिणी समिति के सदस्य सह केरल और मणिपुर के प्रभारी प्रतीक एडवर्ड शर्मा के साथ बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद डाक्टर संजय जायसवाल ने पश्चिम चंपारण जिले के नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड वर्जिन मेरी बेतिया चर्च  में मध्यरात्रि मिस्सा में भाग लिया.इस अवसर पर सभी को ईस्टर की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गयी. यह कामना की जी उठे हुए प्रभु हम सब पर कृपा करें.सांसद डाक्टर संजय जायसवाल ने प्रभु येसु के अवतरण की सभी ईसाई साथियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी. बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष  उदय नारायण चौधरी ने Happy Easter के संदर्भ में कहा है कि यह पर्व त्याग, बलिदान, नया जीवन का प्रतिक है.न्याय के लिए उठ खड़ा होने की शक्ति मिलती हैं. हमे 2023 का ईस्टर मानवता, न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए याद दिला रहा है. दुनियाभर में ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व को लेकर ऐसी मान्यता है कि गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ाए जाने के तीसरे दिन ईसा मसीह पुनः जीवित हो गए थे. रविवार की देर रात पटना के दीघा स्थित कुर्जी चर्च में ईस्टर पर्व के अवसर पर आयोजित प्रार्थना सभा में भारी संख्या में ईसाई श्रद्धालु जुटे थे.इस पूरे आयोजन के दौरान बिजली की आपूर्ति घंटों बाधित रही और सर्वत्र अफरा तफरी का माहौल रहा. इस संबंध में बीजेपी नेता राजन क्लेमेंट साह ने संबंधित अधिकारियों को बातचीत में हड़काया और उचित कार्रवाई करने की मांग की.वहीं कहा कि यह सरकार की ईसाई धर्मावलंबियों के प्रति घोर उपेक्षा का परिचायक है. सरकार के इस उदासीन एवं संवेदनहीन रवैए को ईसाई समुदाय कदापि नहीं भूलेगा. इस संदर्भ में बिजली विभाग के कर्मियों का कहना है 11 हजार वोल्ट में खराबी आ जाने से ऐसी स्थिति बन गयी थी.

कोई टिप्पणी नहीं: