मधुबनी : जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 मई 2023

मधुबनी : जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक

District-technical-cell-meeting
मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों यथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, विद्युत सहित अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में नल जल योजना के कार्य को गंभीरता से लें और जिन जिन वार्डों में कार्य लंबित चल रहे हैं, वहां इसे जल्द से जल्द पूर्ण करवाएं। उन्होंने पथ निर्माण के कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ताकि बरसात में होने वाली कठिनाइयों से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत पांच वर्षों के भीतर निर्मित सड़कों की सूची जिला को उपलब्ध कराएं। ताकि, जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक बुधवार को होने वाले जांच के दौरान उन सड़कों की विशेष तौर पर पड़ताल की जा सके। उन्होंने पंचायत सरकार भवन और सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए यह रोपनी का मौसम है। ऐसे में सभी इक्षुक किसानों को उनके खेतों तक विद्युत संबद्धता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में और भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। विशेषकर विद्युत प्रमंडल जयनगर के अंतर्गत स्मार्ट मीटर लगाए जाने के कार्य को उन्होंने असंतोषजनक मानते हुए गति लाने के निर्देश दिए हैं। उक्त बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, निधि राज, कार्यपालक अभियंता विद्युत, मो अरमान, कार्यपालक अभियंता, भवन, अनिल कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, राजीव रंजन देसाई, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल मधुबनी, सुबोध कुमार सहित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन व ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओं सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: