मधुबनी, जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक आहूत हुई। जिलाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान मनरेगा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। जिनमें मानव दिवस का सृजन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों को मनरेगा अभिसरण से मजदूरी का भुगतान, अमृत सरोवर, वृक्षारोपण की परियोजनाओं का ऐप के माध्यम से निरीक्षण, सतत जीविकोपार्जन योजना, जल जीवन हरियाली अंतर्गत तालाबों का जीर्णोद्धार एवं आहार पईन और सोखता के निर्माण की समीक्षा शामिल है। कम मानव दिवस सृजित करने वाले प्रखंडों के मनरेगा कर्मियों के मानदेय में कटौती के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का नियमित रूप से निरीक्षण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिससे मनरेगा की गतिविधियों को सुचारू तरीके से संचालित किया जाता रहे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपने निरीक्षण में मनरेगा के कार्यों की लागतार जांच करते हैं और आगे भी यह निरीक्षण कार्य जारी रहेगा। उन्होंने मनरेगा की योजनाओं में शून्य प्रगति करने वाले प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछे जाने के निर्देश दिए हैं। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, सहायक समाहर्ता, पार्थ गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, रमेश कुमार सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मंगलवार, 23 मई 2023
मधुबनी : मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें