बिहार : वाम लोकतांत्रिक पुनर्जागरण मार्च हुआ शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 मई 2023

बिहार : वाम लोकतांत्रिक पुनर्जागरण मार्च हुआ शुरू

  • मधवापुर से विभूतिपूर तक 20 से 22 मई वाम लोकतांत्रिक पुनर्जागरण मार्च जयनगर पहुँचा
  • देवधा में श्रद्धांजली सभा, जयनगर के शहीद चौक पर अंबेडकर प्रतिमा के पास और सेलिबेली मे शहीद संतु महतो स्मारक पर माल्यार्पण कर सभा किया गया आयोजित
  • वामपंथी, गाँधीवादी, अंबेडकरवादी और समाजवादी विचारधाराओं को मिल कर मोदी सरकार को उखड़ फेंकने का किया गया आवाह्न

Left-punarjagran-morcha
मधुबनी जिले जयनगर प्रखंड में वाम लोकतांत्रिक पुनर्जागरण मार्च 20 से 22 मई मधवापुर से विभूतिपूर तक के लिए 20 मई को मधवापुर से काॅ. धीरेंद्र झा भाकपा माले पोलिटब्यूरो सदस्य के नेतृत्व में दर्जनों वाहनों पर झंडा बैनर लगा कर जयनगर में देर संध्या में प्रवेश किए। देवधा भगवती चौक पर माले कमांडर शहीद कॉ. बादर पासवान एवं शहीद कॉ. श्रीनारायण ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह के अध्यक्षता में सभा आयोजित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र झा भाकपा माले पोलिटब्यूरो ने कहा कि मिथिलांचल की धरती कम्युनिस्ट और समाजवादी विचारधारा का आंदोलन का केन्द्र रहा है, लेकिन भाजपा सम्प्रदाय उन्माद की साजिश रचने का काम कर रहे हैं। बिहार के कम्युनिस्ट आंदोलन के चर्चित नेता और छह बार बिहार विधानसभा के सदस्य रह चुके दिवंगत कामरेड रामदेव वर्मा का मूर्ति अनावरण 22 मई को उनके गांव विभूतिपुर के पतेलिया में होगा। इस कार्यक्रम में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भाग लेंगे की बात कहे। उन्होंने कहा कि तमाम कम्युनिस्ट विचारधारा समाजवादी गाँधी वादी और अम्बेडकर वादी विचारधाराओं संगठित कर मिथिलांचल धरती पर बड़ी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इसके बाद शहीद चौक पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के स्मारक पर और कम्युनिस्ट आंदोलन के चर्चित नेता शहीद कॉ. संतू महतो को सेलिबेली में स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। इस मार्च में राज्य कमिटी सदस्य बैद्यनाथ यादव अभिषेक कुमार आर के सहनी इंसाफ के राज्य उपाध्यक्ष नैयाज अहमद, जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, मदन चंद झा, लक्ष्मण राय, कामेश्वर राम, वीरेंद्र यादव, मनीष झा, उत्तीम पासवान, श्याम पंडित, रशीद अंसारी, महेश्वर पासवान, तस्लीम मुस्तफा, भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री नरेश ठाकुर, शहर मंत्री श्रवण साह, सहायक मंत्री जहांगीर, अवधेश राय, सेलिबेली भाकपा शाखा मंत्री रामविलास दास, फुलबाबु सिंह, वार्ड पार्षद शिवजी पासवान, सूर्यनारायण ठाकुर, कांग्रेस जयनगर प्रखंड अध्यक्ष, जाप के विनोद यादव शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: