मधुबनी : जयनगर से दानापुर पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब रोजाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 22 मई 2023

मधुबनी : जयनगर से दानापुर पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब रोजाना

Jaynagar-railway-station-madhubani
मधुबनी, जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन से दानापुर पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अब रविवार को भी शुरू किया जाएगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार जयनगर से दानापुर ट्रैन संख्या-13225/13226 एवं सहरसा से राजेन्द्र नगर के बीच चलने वाली ट्रैन संख्या-13227/13228 इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेलवे ने रोजाना चलाने का निर्णय लिया है। रेल सूत्रों के अनुसार हाजीपुर जोन से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए रेलवे बोर्ड ने उक्त दोनों ट्रेनों को रोज चलाने की हरी झंडी दे दी है। जयनगर एवं सहरसा से पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाकर रोज किये जाने के संबंध में 19 मई को पत्र जारी करने की सूचना है। रेल सूत्र ने बताया कि दोनों जगहों से इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोज चलाने। मिथिलांचल एवं कोसी सहित अन्य क्षेत्र के रेल यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन से भेजे गए प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। अब तक इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह के सातों दिन होने से मिथिलांचल एवं कोसी क्षेत्र के रेल यात्रियों को लाभ होगा। आपको बता दें कि उक्त ट्रेनों का परिचालन रविवार को नहीं होता था। रेलवे बोर्ड के द्वारा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रविवार को होने से सीमावर्ती क्षेत्र को लोगों को लाभ मिलेगा। जयनगर रेलवे स्टेशन से पटना के लिए दो इंटरसिटी एक्सप्रेस  ट्रेन नंबर 15549 सुबह 5:25बजे एवं 13225 सुबह 10:50बजे प्रस्थान करती है। दोनों इंटरसिटी एक्सप्रेस में 13225 को रविवार एवं 15549 को शनिवार को स्थाई तौर पर परिचालन नहीं होता है। लेकिन रेलवे ने 13225/26 का परिचालन रविवार को करने के निर्णय का स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: