बिहार : सरकारी विद्यालय में हर माह बच्चों को किया जाता है सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 मई 2023

बिहार : सरकारी विद्यालय में हर माह बच्चों को किया जाता है सम्मानित

Villege-school-honored-madhubani
मधुबनी, वैसे तो बिहार में सरकारी विद्यालय के शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते रहते है। लेकिन मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के हरिपुर बक्सीटोल के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अयोधी पासवान के द्वारा अनोखा पहल किया जा रहा है, जहां मासिक टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन करने वाले 25 बच्चों के बीच मेडल देकर सम्मानित किया गया है, ताकि, अन्य बच्चे भी उत्साहित होकर लग्न के साथ पढ़ाई करे। इस बाबत प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में हर माह के अंतिम में बच्चों का एक मासिक टेस्ट लिया जाता है, जिसमे ग्रामीणों को बुलाकर उनके समक्ष बच्चों का टेस्ट लिया जाता है, ताकि अभिभावक को भी पता चल सके की हमारे बच्चे कितना विकास कर रहे है। प्रधानाचार्य ने ग्रामीणों का सहयोग की सराहना करते हुए कहा की शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के विकास के लिए हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे।वही मौके पर स्थानीय ग्रामीण ग्राम स्वराज के संरक्षक सह भारतीय जल सेना के अधिकारी चिराग झा ने विद्यालय के पठन-पाठन और साफ-सफाई को लेकर काफी सराहना करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य आयोधी पासवान के द्वारा विद्यालय के हर गतिविधि में ग्रामीणों का सहमति लेकर समाज में शिक्षा का अलख जगाया जा रहा है। उन्होंने कहा की कोई भी व्यक्ति शिक्षा के अभाव में शोषित ना हो, इसलिए ग्राम स्वराज का मूल उद्देश्य है कि शिक्षा सेवा के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करके उनको उच्च शिक्षा पहुंचा सके। यदि बच्चों में अच्छा संस्कार हो, एक दूसरे के प्रति स्नेह उत्पन्न हो, समाज शिक्षित हो तो उसका मूल परिणाम हमारा समाज समृद्धि होगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य अयोधी पासवान, शिक्षक रविंद्र कुमार ठाकुर, सुधीर कुमार मंडल, ग्रामीण ग्राम स्वराज के संरक्षक सह भारतीय जल सेना के अधिकारी चिराज झा, आदित्य झा, रविजीत झा, नवोनारायण झा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: