गया : जिले ने पूरे बिहार में सर्वाधिक मानव दिवस का सृजन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 मई 2023

गया : जिले ने पूरे बिहार में सर्वाधिक मानव दिवस का सृजन किया


Gaya-top-in-bihar
गया. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिला परिषद सभागार में उप विकास आयुक्त श्री विनोद दूहन की अध्यक्षता में मनरेगा मजदूर सम्मान दिवस का आयोजन किया गया. उक्त समारोह में उप विकास आयुक्त  गया द्वारा जिला में मनरेगा अंतर्गत किए गए उत्कृष्ट कार्य  के तहत निर्मित किये गए अस्थाई परिसंपत्तियों के सृजन का विस्तृत ब्यौरा रखा गया. उनके द्वारा बताया गया की वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 75 अमृत सरोवर के लक्ष्य के विरुद्ध 85 अमृत सरोवर का चयन किया गया एवं 35  अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण करा भी दिया गया. उनके द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में गया जिला ने पूरे बिहार में सर्वाधिक 15870040 मानव दिवस का सृजन किया गया। उन्होंने कहां कि गया जिला में पूरे बिहार में सर्वाधिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराया गया है. बच्चों एवं बच्चियों की सुरक्षा एवं निर्बाध शिक्षा को जारी रखने के लिए 209 स्कूल बाउंड्री का निश्चय किया गया है, जिसमें 142 विद्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. उनके द्वारा यह भी बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक तरीके से खेल मैदान का निर्माण जल्द ही प्रारंभ कराया जाएगा.  मनरेगा मजदूर सम्मान समारोह में 100 मानव दिवस कार्य पूर्ण करने वाले 19 प्रखंड के मनरेगा मजदूरों को सम्मानित किया गया साथ ही 17 प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवक को भी 100 दिवस कार्य उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया गया. विभिन्न अवयवों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने के लिए निम्न प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया, जिनमें खिजरसराय में सर्वाधिक मजदूरों को 100 दिवस का कार्य उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया गया. मानपुर प्रोग्राम पदाधिकारी को सर्वाधिक महिला मजदूरों की भागीदारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए सम्मानित किया गया. वजीरगंज प्रोग्राम पदाधिकारी को सर्वाधिक अमृत सरोवर का निर्माण कराने के लिए सम्मानित किया गया. गुरारू प्रोग्राम पदाधिकारी को एन एम एम एस के माध्यम से 100 % मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सम्मानित किया गया. डुमरिया प्रोग्राम पदाधिकारी को सर्वाधिक अमृत सरोवर पूरा कराने के लिए सम्मानित किया गया. जल जीवन हरियाली में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री पवन कुमार एवं  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती मेघा को सम्मानित किया गया. उक्त कार्यक्रम के संचालन के दौरान निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अमृता ओशो एवं जिला ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: