बिहार : राजीव पुण्यतिथि पर बिहार यूथ कांग्रेस के द्वारा राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 मई 2023

बिहार : राजीव पुण्यतिथि पर बिहार यूथ कांग्रेस के द्वारा राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर

  • राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन: बिहार यूथ कांग्रेस

Bihar-youth-congress-blood-donation
पटना. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के द्वारा राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन बिहार के सभी जिलों में किया गया. बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने आज इस बलिदान दिवस पर राजीव गांधी को याद करते हुए उनके शहादत को नमन किया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने बताया कि  पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी  सूचना प्रौद्योगिकी के जनक, आधुनिक भारत के निर्माता, देश की पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत और सशक्त बनाने के साथ ही कंप्यूटर एवं संचार क्रांति लाकर युवा, आधुनिक एवं सुदृढ़ भारत के निर्माण में उनका योगदान अतुल्य है. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के साथ निरामया ब्लड बैंक और वत्स सेवा समिति बेगूसराय रक्त शिविर दान  बिहार प्रदेश कांग्रेस के सदाकत आश्रम में आयोजन किया गया जिसमें 45 लोगों से ऊपर लोगों ने रक्तदान किया. युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सनी ने यह बताया कि युवा सोच वाले स्वरू राजीव गांधी को 21 वीं सदी के भारत का निर्माता भी कहा जाता है. 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले स्वरूप राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया और बताया कि आज जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा है उसकी संकल्पना राजीव गांधी अपने जमाने में कर चुके थे और इसी वजह से  राजीव गांधी जी को डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक और दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है.  रक्तदान शिविर कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, पूर्व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल,खुशबु कुमारी, आयुष भगत, चित्तरंजन कुमार, अमित सिकन्दर, डॉक्टर आलोक ,मुकुल कुमार, विशाल यादव, राजनन्दन कुमार, सोनू कुमार, निशु चौधरी सहित सैकड़ों युवाओं मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: