बिहार : धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 मई 2023

बिहार : धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा

sushil-kumar-modi
पटना. पटना महानगर क्षेत्र में आ रहे हैं संत धीरेंद्र शास्त्री. नौबतपुर प्रखण्ड के अंतर्गत पटना शहर से तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 98 पर बसा हुआ है और पटना महानगर क्षेत्र के अन्तर्गत आता है.इस बाबत बिहार बागेश्वर फाउंडेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि  नौबतपुर-गोपालपुर मार्ग पर “तरेत -पाली स्थान” के पास 3 लाख वर्गफीट में कथा स्थल का निर्माण किया जाएगा और 13-17 मई तक हनुमत कथा होगा. इसी बीच 15 मई को दिव्य दरबार का आयोजन होगा, जिसमें बाबा लोगों के नाम की पर्ची निकालेंगे. कथा से पहले 12 मई को कलश यात्रा का भी आयोजन किया जाना है. जिसमें श्रद्धालु पुनपुन नदी से कलश में जल लेकर कथा स्थल पहुंचेंगे. जलभरी को लेकर अभी योजना बनाई जा रही है. इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि संत धीरेंद्र शास्त्री और ब्राह्मणों पर टिप्पणी करने से पहले राजद को नफरती बयानों के सूरमा जगदानंद और प्रोफेसर चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. मोदी ने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने जब राम मंदिर को "नफरत की जमीन पर बनने वाला" धर्मस्थल कहा, तब क्या वह करोड़ों राम-भक्तों के प्रति नफरत और द्वेष से भरा बयान नहीं था? लालू प्रसाद ने मौन रह कर इस बयान का समर्थन किनका वोट पाने के लिए किया था?  उन्होंने कहा कि सत्ता में लौटते ही राजद एक तरफ हिंदू संस्कृति, राम मंदिर, रामचरित मानस, धीरेंद्र शास्त्री जैसे संतों और ब्राह्मणों पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है, तो दूसरी तरफ एम-वाई समीकरण के दुर्दांत अपराधियों तक को जेल से रिहा करवा रहा है.  मोदी ने कहा कि राजद के मंत्रियों-पदाधिकारियों में यदि हिम्मत है, तो वे इस्लाम और ईसाई पंथ के प्रचारकों पर भी टिप्पणी करें. उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन के एक एमएलसी ने पूरे देश को कर्बला ( युद्ध भूमि) बना देने की धमकी दी, तब क्या यह नफरती बयान नहीं था? राजद ने उस बयान की निंदा करने का भी साहस नहीं दिखाया.  उन्होंने कहा कि जब भ्रष्टाचार के कारण राजद सत्ता से बाहर होता है, तब इन्हें हवन-पूजन, मंदिर, काशी-वृन्दावन और ब्राह्मणों की याद आती है, लेकिन सत्ता मिलते ही ये लोग अहंकार में आकर ब्राह्मणों को विदेशी बताने लगते हैं।  मोदी ने कहा कि यदि राजद ए टू जेड की पार्टी है, तो हाल में जिन पदाधिकारियों की घोषणा हुई, उनमें एक भी ब्राह्मण क्यों नहीं है?ट्वीट कर चौधरी साहब ने कहा कि आप  बड़के .... हो. सूमो तुम्हारा इलाज अमित शाह ने कर दिया ना. बिहार से फिर भी बड़ बड़ बोलते हो.तुमने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया. क्या तु सब लोगों ने एक पासी का टिकट काट कर एक पासवान को दे दिया. क्यूँकि एक पासवान का वोट चाहिए था.एक समर्पित कार्यकर्ता को बर्बाद कर दिया.  इस बीच बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर कुछ फोटो पोस्ट की हैं.बताया जा रहा है कि बागेश्वर बाबा का विरोध करने और उन्हें बिहार में आने से रोकने के लिए तेज प्रताप यादव ने एक टीम बनाई है. इस टीम को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने लिखा, 'धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. तैयारी पूरी है.हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में हैं भाई भाई.' 

कोई टिप्पणी नहीं: