मधुबनी : इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में फल फूल रहा है अवैध नर्सिंग होम का कारोबार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 मई 2023

मधुबनी : इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में फल फूल रहा है अवैध नर्सिंग होम का कारोबार

Illigle-hospital-indo-nepal-border
जयनगर/मधुबनी, जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के लदनियां एवं पिपराही में बगैर निबंधित अवैध नर्सिंग होम का संचालन कर यहां के भोली-भाली जनता के गाढ़ी कमाई को लूट रहा है। उक्त अवैध नर्सिंग होम एवं जांच केन्द्र के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी भी है, परंतु जांच कर अवैध नर्सिंग होम संचालक जो जनता को जांच एवं ईलाज के नाम पर लूट रहा है, जिसके विरुद्ध आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया है। जांच एवं कारवाई से वे खबर अवैध नर्सिंग होम एवं जांच केन्द्र संचालक यहां के गरीब लोगों से ईलाज के नाम पर आर्थिक शोषण करते हैं। उक्त अवैध नर्सिंग होम से आर्थिक शोषण की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के चुपी से अवैध नर्सिंग होम संचालक का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि प्रखंड के लदनियां और पिपराही में दो दर्जन से अधिक अवैध नर्सिंग होम संचालित है, जहां पटना एवं दरभंगा के नामी गामी डाक्टर का बड़ा बड़ा बोर्ड लगाया गया है। जबकि उक्त डाक्टर का उस नर्सिंग होम से कोई लेना देना नहीं है। उस बोर्ड पर लिखा नाम दिखा कर प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले या किसी डॉक्टर के पास दो चार साल काम करने वाले के द्वारा उस नर्सिंग होम को चला कर, लोगों से ईलाज के नाम पर आर्थिक शोषण किया जाता है। उक्त अवैध नर्सिंग होम संचालन में दलालों एवं छुट भैया नेताओं का बर्दाहस्त प्राप्त है। अवैध नर्सिंग होम संचालक एवं इलाज कराने आने वाले लोगों के परिजनों के बीच नोंक-झोंक होते भी कई बार देखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: