भारत-नेपाल मैत्री के तहत दिल्ली में होगा तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 8 मई 2023

भारत-नेपाल मैत्री के तहत दिल्ली में होगा तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन

Indo-nepal-taiqwando-in-delhi
नई दिल्ली। भारत-नेपाल मैत्री की साझा विरासत को बढ़ाने व तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के मद्देनजर राजधानी के छतरपुर में ऑल इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन के पदाधिकारियों की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आयोजन की तैयारियों पर चर्चा के साथ-साथ कार्यक्रम के ब्लूप्रिंट की जानकारी दी गई। फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो प्रशिक्षक मास्टर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस विशेष बैठक में बताया गया कि दिसंबर कें पहले पखवाड़े में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस खेल प्रतिस्पर्धा में देश-विदेश के 1500 से अधिक खिलाड़ी प्रशिक्षक भाग लेने की उम्मीद है। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी व प्रशिक्षक रेखा सिंह, फेडरेशन के उपाध्यक्ष व राजनीतिक कार्यकर्ता रिजवान रजा, संस्था विशेष सलाहकार भाई चंद्रकांत जी, संस्था विशेष सलाहकार सुभांकर देवनाथ, वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक रितेश सिन्हा, वरिष्ठ लेखक संजयपति त्रिपाठी, युवा राजनीतिक कार्यकर्ता व साफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष उपस्थित रहे। बैठक में युवा ताइक्वांडो प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत परिचय भी दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: