बिहार : MSME पटना के द्वारा स्लम एरिया में निर्मित दो नये शौचालय लोगों को समर्पित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 1 मई 2023

बिहार : MSME पटना के द्वारा स्लम एरिया में निर्मित दो नये शौचालय लोगों को समर्पित

Msme-toilet-patna
पटना, 1 मई, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार, पाटलीपुत्र औधोगिक प्रांगण, पटना के सौजन्य  से स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत वार्ड संख्या 09 के स्लम एरिया पटना में आज ( 01/05/2023) दो नये शौचालय का निर्माण कर उन्हें समर्पित किया गया, जिसका उद्घाटन  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय के निदेशक  प्रदीप कुमार, द्वारा किया गया। मौके पर निदेशक प्रदीप कुमार ने कार्यालय के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता कार्यक्र्म के विभिन्न पहलुओ पर चर्चा की एवं लोगों को स्वच्छ रहने एवं आस पास सफाई की महता के बारे मे जानकारी दी और लोगो को दिये गए नये शौचालय को साफ रखने को भी कहा गया। मौके पर निदेशक  द्वारा दो डस्ट बीन  समर्पित किया गया एवं  स्लम एरिया के लोगों से अनुरोध किया गया की घर का कूड़ा कचरा इसी कचरा पात्र में के रखें और आस पास सफाई रह सके। अतिथि के तौर पर वार्ड काउन्सलर सविता सिन्हा मौजूद थी। वहाँ मौजूद महिलाओं एवं बच्चों के बीच मास्क, हैंड सैनीटाइजर, हैंड वॉश एवं कार्यालय लोगो का कैप भी वितरण किया गया, जिससे गर्मी से बचा जाय। कार्यक्रम के संयोजक संजीव आज़ाद, सहायक निदेशक ने एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर स्थानीय लोगो के साथ बुल्लू ठाकुर, राज शेखर, मदन पासवान एवं जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: