मधुबनी : प्रेम चन्द्र झा पहुँचे जयनगर, अनुमण्ड अधिवक्ता संघ ने किया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 जून 2023

मधुबनी : प्रेम चन्द्र झा पहुँचे जयनगर, अनुमण्ड अधिवक्ता संघ ने किया सम्मानित

  • अधिवक्ताओं ने भवन निर्माण समेत मूलभूत सुविधाओं की रखी मांग, बहुत जल्द अधिवक्ताओं की मांगे होंगी पूरी :-  प्रेम चन्द्र झा 

Prem-chandra-jha-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर अनुमण्डल मुख्यालय स्थित वकालत खाना में गुरुवार को बिहार राज्य विधिज्ञ परिषद पटना के कार्यकारिणी समिति के संयोजक प्रेम चन्द्र झा का आगमन हुआ, जहाँ अनुमण्डल अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के द्वारा संघ के अध्यक्ष वीजय कांत चौधरी की अध्यक्षता व संघ के महासचिव इन्द्र कुमार सिंह के संचालन में प्रेमचन्द्र झा के सम्मान में समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रेमचन्द्र झा को संघ के अध्यक्ष और महासचिव एवं अधिवक्ताओं के द्वारा मिथिला के परम्परा संस्कृति के अनुसार पाग, चादर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। अधिवक्ताओं ने प्रेम चन्द्र झा के साथ एक बैठक की। बैठक में संघ के द्वारा प्रेमचन्द्र झा से अधिवक्ताओं ने कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। अतिथि प्रेमचन्द्र झा ने संघ के द्वारा उठाये गये समस्याओं एवं मांगो से रूबरू हुए। वहीं, प्रेम कुमार झा ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ एवं सामुहिक ग्रुप बीमा प्रदान करने हेतु बिहार स्टेट बार काउंसिल में बी. सी.आई. के माध्यम से केन्द्र सरकार से बातचित अंतिम दौर पर चल रही है।श्री झा ने कहा कि अधिवक्ताओं की हत्याआए दिन हो रही है, इस हेतु अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम एवं मुआवजा हेतु मुआवजा अधिनियम का प्रारूप बिहार राज्य विधिज्ञ परिषद द्वारा भारत सरकार को दे दी गई है। जिनका बिल का मसौदा भारत सरकार भारतीय विधिज्ञ परिषद के सहमति से प्रारूप तैयार कर रही है। श्री झा ने सुबे बिहार के एसोसिएशन को पर्याप्त व्यवसायिक सुविधा के लिए वकालतखाना भवन, पुस्तकालय, स्वच्छ जल, बिजली,  शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा की जा रही है, जिसका टेंडर की प्रक्रिया चाल रही है। बिहार राज्य विधिज्ञ परिषद पटना का आगामी चुनाव के लिए अब मतदाता सूची बनाने हेतु प्रारूप को सरल कर दिया गया है तथा इसकी तिथि 01 जुलाई 2023 तक कर दी गई है। इस मौके पर वरिष्ठ  अधिवक्ता पवित्र नारायण झा, चंदेश्वर प्रसाद, विरेन्द्र झा, श्याम किशोर सिंह, भरत कुमार रजक, कमलेश ठाकुर, दिलीप कुमार झा, ओम प्रकाश सिंह, कुमार राणा प्रताप सिंह, राम शरण साहू एवं पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार झा, बेनीपुर बार एसोसिएशन के महासचिव सुशील कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार झा, सदस्य कार्यकारिणी सुमन कुमार साहू, दिनेश कुमार पूर्वे, उमेश पूर्वे, मुकेश कुमार, संतोष कमार मण्डल, मिथलेश कुमार, सूर्य नारायण पूर्वे समेत सभी अधिवक्ताओं ने स्वर में अपने नेता प्रेम कुमार झा से न्याय एवं जन हित में मांग किया कि जयनगर में व्यवहार न्यायालय का स्थापना हो। श्री झा ने आश्वासन दिया कि मैं हर सम्भव  प्रयास अधिवक्ताओं एवं जन हित में करूंगा। इस सम्मान समारोह सह बैठक में संघ के कई अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: