जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर प्रखंड के किसान सलाहकारों ने अपने राज्यव्यापी हड़ताल के तहत जयनगर प्रखंड कृषि कार्यालय के समक्ष अपने हड़ताल के पांचवे दिन भी धरना देकर प्रदर्शन किया। किसान सलाहकारों की एक मात्र मांग किसान सलाहकारों की सेवा को जनसेवक के पद पर समायोजित करना है। किसान सलाहकारों के धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान सलाहकार कृष्णवीर नारायण घोष ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसान सलाहकारों को ठगने का काम कर रही है। किसान सलाहकारों को अल्प मानदेय दिया जा रहा है। मानदेय से किसान सलाहकारों के परिवार का भरणपोषण असंभव है, जबकि किसान सलाहकारों से योजनाओं को धरातल पर उतारने में सबसे अधिक काम लिया जा रहा है। सरकार के समक्ष बार बार अनुरोध के बाबजूद भी किसान सलाहकारों की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक किसान सलाहकारों की सेवा का समायोजन जनसेवक के पद पर नहीं किया जाता उन लोगों का राज्यव्यापी हड़ताल जारी रहेगा। इस राज्यव्यापी हड़ताल के तहत धरना प्रदर्शन में अशोक कुमार, संतोष कुमार, उत्तिमलाल उदय, सत्यप्रकाश साफी, विनोद कुमार, रामवृक्ष पंडित, कमलेश कुमार, मो. अजहरुद्दीन, रामनिवास, हरेराम साह समेत प्रखण्ड के सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे।
शनिवार, 10 जून 2023

मधुबनी : किसान सलाहकारों ने अपनी मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें