वाराणसी : कड़ी चौकसी में होगी जी-20 की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 जून 2023

वाराणसी : कड़ी चौकसी में होगी जी-20 की बैठक

  • मुख्य सचिव ने अधिकारियों के दिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश, समीक्षा से पूर्व मुख्य सचिव ने होटल ताज, टीएफसी, नमो घाट, दशाश्वमेध घाट आदि स्थलों का निरीक्षण किया
  • भारत माता मंदिर में हो रहे रोप-वे के कार्यों का भी किया स्थलीय निरीक्षण, मुख्य सचिव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के उपरांत श्रद्धालुओं को मिल रही व्यवस्था का भी अवलोकन किया

G20-meeting-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने वाराणसी में आगामी 11 से 13 जून तक प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन के तैयारी की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि 7 मेजर रूट को चिन्हित किया गया है, जिस पर लाइटिंग के माध्यम से विभिन्न देशों के फ्लैग का आकार दिया गया है। मुख्य सचिव द्वारा प्रमुख स्थलों पर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के राष्ट्रीय ध्वज लगाने को कहा। नगर आयुक्त ने बताया कि प्रमुख स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज लगे हुए हैं। मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे लगे ग्रिल एवं मीडियन की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने नगर आयुक्त को गमलों के माध्यम से ग्रीनरी बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि परिदृश्य को सुन्दर स्वरूप दिया जा सके। नगर आयुक्त ने बताया कि एयरपोर्ट से हरहुआ होते होटल ताज तक फसाड लाइटिंग, थ्री-डी लाइटिंग इत्यादि के माध्यम से शहर को भव्य स्वरूप देने का काम किया गया है। विभिन्न आरओबी को भी लाइटिंग के माध्यम से भव्य स्वरूप दिया गया है। मुख्य सचिव ने नगर निगम के कार्यों की तारीफ करते हुए संतोष व्यक्त किया तथा और अच्छे कार्य कराने को कहा। मुख्य सचिव ने नगर आयुक्त से कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट (सीएंडडी) के बारे में जानकारी ली तथा उसको पूरी क्षमता से चलाने को कहा। उन्होंने नगर आयुक्त को चंडीगढ़ दौरा करते हुए वहां के सीएंडडी प्लांट के अध्ययन करने को कहा ताकि यहां भी उस व्यवस्था को लागू किया जा सके।


विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने प्रमुख मार्गों के किनारे, घाटों, फुट ओवर ब्रिज, आरओबी इत्यादि पर प्राधिकरण के द्वारा करायी गयी पेंटिंग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग पांच हजार मकानों तथा लगभग 15 किलोमीटर के मार्गों की पेंटिंग करायी गयी है। मुख्य सचिव ने एक बार पुनः सभी प्रमुख मार्गों पर खराब हो चुकी पेंटिंग को सही करने का सुझाव दिया। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने पुलिस विभाग की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जी-20 के दृष्टिगत सभी सुरक्षा उपाय किये गये हैं। पुलिस कमिश्नर द्वारा एयरपोर्ट से होटल ताज, ताज से टीएफसी, नमो घाट, सारनाथ समेत सभी प्रमुख रूटों पर सुरक्षा की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से रखी गयी। मुख्य सचिव ने पुलिस को व्यवहार कुशल होने को कहा। मुख्य सचिव ने एनबीसीसी के अधिकारियों को टीएफसी में सभी टॉयलेट, बाथरूम की साफ सफाई के साथ परिसर को भव्य स्वरूप देने को कहा। मुख्य सचिव ने एनएचएआई तथा पीडब्ल्यूडी को बचे हुए कार्यों को तेजी से कराने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को भी कहा। इससे पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शहर में चिन्हित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने होटल ताज पहुँचकर जी-20 की तैयारियों का जायजा लिया तथा पार्क में आम के पेड़ पर लगे फलों पर फोकस लाइटिंग कराने तथा कार्यक्रम आयोजन वाले भवन को झालर व लाइट से सजाने का निर्देश दिया। पेड़ों पर भी सुन्दर लाइटिंग कराने को कहा। यहीं पर 25 मिनट का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सारनाथ के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क चौड़ीकरण पर जानकारी ली जिसपर उपाध्यक्ष वीडीए ने बताया कि रात-दिन काम चल रहा है, कार्य समय से पूर्ण करा लिया जायेगा। पुराना आरटीओ से सारनाथ मार्ग के दोनों ओर नाले की सफाई एवं ढ़कने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। कलेक्ट्रेट स्टैण्ड के पास भी पेंटिंग के माध्यम से भव्यता देने का निर्देश दिया।


मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि जी-20 के प्रत्येक मिनिस्टर को कैप दिया जाए तथा उनके साथ एक-एक गाइड भी लगाया जाए। नमो घाट के निरीक्षण में घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर इंटर लॉकिंग लगाने, ढ़लान के किनारे स्थायी स्टील की रेलिंग लगाने का निर्देश देते हुए किनारे के ढ़ाल की मिट्टी को ग्रीन मैट से कवर करने और जी-20 लोगो को लगाने का निर्देश भी दिया। यहां से जी-20 के मंत्रीगण क्रूज पर सवार होंगे। जिसके लिये एप्रोच मार्ग को समतलीकरण करते हुए सुगम बनाने हेतु क्रूज़ संचालन प्रभारी को निर्देश दिए। दशाश्वमेध घाट पर भ्रमण के दौरान सफाई के अलावा अनावश्यक रूप से लटक रहे तारों को हटाने, तथा रिपेयर वर्क, टायलेट व्यवस्था का निर्देश भी नगर आयुक्त को दिया। गंगा आरती में अतिथियों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान तैयार कर सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। घाटों पर फसाड लाइटिंग व अन्य सजावट किये जाने का भी निर्देश दिया। मुख्य सचिव भारत माता मंदिर में हो रहे रोप-वे के कार्यों स्थलीय निरीक्षण भी किया तथा पूरे प्रोजेक्ट के मैप को देखते हुए उसके बारे में जानकारी ली। डॉ सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की  साफ-सफाई व्यवस्था को देखा तथा परिसर को और भव्य स्वरूप देने तथा पठन-पाठन के स्तर में और सुधार की अपेक्षा कुलपति से की। गौरतलब है कि मुख्य सचिव द्वारा विगत अप्रैल महीने में यूनिवर्सिटी का दौरा किया गया था। जिसमें उन्होंने परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने, साफ-सफाई आदि को निर्देशित किया था जिसपर उन्होंने अब तक हुए कार्यों पर संतोष जताते हुए और सुधार करने को कहा तथा अगले महीने पुनः विश्वविद्यालय परिसर का दौरा करने को कहा। तत्पश्चात मुख्य सचिव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के उपरांत परिसर का निरीक्षण करते हुए वहाँ श्रद्धालुओं को मिल रही व्यवस्था का भी अवलोकन किया तथा इस संबंध में उचित दिशा निर्देश भी दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: