वाराणसी : 11000 दीपो से जगमगाया दशाश्वमेध घाट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 जून 2023

वाराणसी : 11000 दीपो से जगमगाया दशाश्वमेध घाट

  • मां गंगा की महाआरती देख जी-20 देशों के डेलिगेट्स हुए मंत्रमुग्ध, कहा आरती से मिली अद्भुत शांति मिली

Ganga-arti-kashi
वाराणसी (सुरेश गांधी) जी-20 देश के मेहमानों ने देखी भव्य मां गंगा की महा आरती. दशाश्वमेध घाट गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में हुए शामिल घाट का कोना कोना. 11000 दीपो से जगमग हो उठा घाट. G20 सम्मिट की बैठक में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे है विदेशी मेहमान दशाश्वमेध घाट पर भव्य मां गंगा की आरती देख मंत्रमुग्ध हुए। इसके लिए गंगा सेवा निधि की ओर से तैयारिया कराई गई. गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि काशीवासियों के लिए हर्षोल्सास की बात है कि G-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। और प्रधानमंत्री के प्रयास से वाराणसी में इसकी बैठक कराई जा रही हे जो की हम सभी काशी वासियों के लिए गर्व की बात है। विदेशी डेलिगेशन का काशी स्वागत करती है। विदेशी मेहमान दशाश्वमेध घाट पर भगवती मां गंगा की आरती में शामिल हुए। गंगा सेवा निधि की ओर से नौ अर्चक मां गंगा की भव्य महा आरती की 18 देव कन्याएं शामिल हुई जो की मां गंगा की महा आरती को ओर भी भव्यता प्रदान कर रही थी दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया गया था। इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषा अध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह, ट्रस्ट सचिव हनुमान यादव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: