- कहां आम जनमानस के सहयोग से लड़ेंगे ज्ञानवापी की लड़ाई और जीतेंगे

वाराणसी (सुरेश गांधी) वाराणसी व्यापार मंडल के तत्वाधान में रविवार को अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व एवं अध्यक्षता में सिगरा स्थित अशोक नगर कॉलोनी हनुमान मंदिर में व्यापारियों की एक बैठक की गई. जिसमें वाराणसी व्यापार मंडल से जुड़े विभिन्न संगठनों से अध्यक्ष एवं महामंत्री एवं पदाधिकारी गण शिरकत किए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिअधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि 17 जुलाई रविवार से 20 जुलाई 2023 तक श्रीआदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास द्वारा आयोजित संगोष्ठी एवं धर्म रक्षा प्रदर्शनी में बांसी व्यापार मंडल की सहभागिता के बारे में चर्चा हुई. विष्णु शंकर जैन ने बताया कि ज्ञानवापी मंदिर औरंगजेब द्वारा डिमोलिश होने से पहले कैसा लगता था, के बारे में इस प्रदर्शनी में बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी की लड़ाई पूरे समाज तथा व्यापारियों को एकजुट करके ही लड़ा जा सकता है. हमारी लड़ाई उसी दिशा में जा रहा है, जो दिशा हम चाहते हैं. ज्ञानवापी परिसर बहुत जल्दी अतिक्रमण से मुक्त होगा. अब वह दिन हम सनातनी लोग देखेंगे. उन्होंने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहुत ऐतिहासिक फैसला देते हुए 31 मई 2023 को यह होल्ड किया है कि यह मुकदमा वरशिप एक्ट और वक़्फ़ एक्ट से बाधित नहीं है। हमसे जितने भी हिस्टोरिकल एविडेंस और फैक्ट होंगे उसको आगे लाएंगे तथा अरकोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा इसका पूरा सर्वेक्षण होगा. उसके बाद कोर्ट में ट्रायल होगा और बहस के बाद कोर्ट का जजमेंट आएगा. हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. एएसआई की रिपोर्ट इस मामले में बहुत बड़ा मील का पत्थर साबित होने जा रही है. शृंगार गौरी मामले में हम लोग कैविएट दाखिल करने जा रहे हैं. बहुत जल्दी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में हम अर्जी डालेंगे कि इस मामले को हमको भी सुना जाए. हम पूरा लीगल प्रोसीजर फॉलो करके कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि जिस दिन एएसआई की जांच हो जाएगी उस दिन स्पष्ट हो जाएगा कि ज्ञानवापी में शिवलिंग है या फव्वारा. 12सितंबर को एएसआई की जांच होने वाली है तथा 6 जुलाई को इसकी कोर्ट मे हियरिंग है. कोर्ट का जजमेंट आने के बाद पूरे कहानी का पटाक्षेप होगा. अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि इस लड़ाई में हम लोग तन मन धन के साथ आपके साथ हैं वाराणसी व्यापार मंडल हर स्तर पर चाहे वह सड़क की लड़ाई लड़नी हो चाहे लोगों को जागृत करना हो या कार्य सेवा करनी हो हर जगह वाराणसी व्यापार मंडल आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर मौजूद रहेगा. इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारी गण मौजूद थे जिसमें प्रमुख रूप से रमेश निरंकारी कविंद्र जायसवाल संजय गुप्ता मनीष गुप्ता शिव प्रकाश जायसवाल दीप्तिमान देव गुप्ता प्रिंस गुप्ता विकास गुप्ता जितेन चौधरी जितेंद्र गुप्ता एसएम बहल सुजीत कुमार वर्मा गुण गीत बग्गा मंटू यादव साहेब लाल सेठ डॉ रमेश दत्त पांडे कृष्ण कुमार जायसवाल सुनील कुमार गुप्ता सुनील चौरसिया हरी लाल मौर्या आरती शर्मा डॉली चक्रवर्ती गुड़िया यादव सुप्रिया भट्टाचार्य्या निर्मला देवी शालिनी खन्ना चांदनी श्रीवास्तव सरोज कुमार गुप्ता जय प्रकाश राजभर शशीकांत अंबे सिंह पवन गुप्ता अजीत कुमार जायसवाल जय गोगिया शरद गुप्ता सत्य प्रकाश जायसवाल राजीव वर्मा अरविंद जायसवाल इत्यादि लोग शामिल हुए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें