जयनगर/मधुबनी, ख्वाब फाउंडेशन के द्वारा राजधानी नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित अंतरराष्ट्रीय युवक केंद्र में कलाम युद्ध लीडरशिप कॉन्फ्रेंस-5 में बिहार के प्रत्येक जिले से समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया जा रहा है।अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में विश्व के कई देशों के समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाजसेवियों को सम्मानित किया जा रहा है, जिसमें बिहार के 38 जिला से 38 समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट समाज सेवा के कारण सम्मानित किया जा रहा है। मधुबनी जिला से रक्तदान एवं अन्य सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे जयनगर के मां अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आजाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राजीव गांधी विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश के प्रति कुलपति एवं विश्व के टॉप हंड्रेड में एक स्पेशल स्थान रखने वाले साकेत कुशवाहा थे। इस कॉन्फ्रेंस में ख्वाब फाउंडेशन के संरक्षक मुन्ना कुशवाहा, अध्यक्ष अमित कुशवाहा, सुब्रॉ राय, सीकेन शेखर वाजपई, समस्तीपुर के ट्री मैन राजेश कुमार सुमन एवं बिहार को विशेष राज्य दर्जा अभियान के संयोजक सुनील गुरु, अर्चना भट्टाचार्य, सहरसा से गणेश कुमार भगत, जूली सिन्हा सहित देश एवं विदेश के सैकड़ों समाजसेवी मौजूद रहे।
सोमवार, 31 जुलाई 2023

Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित : अमित कुमार राउत
मधुबनी : माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित : अमित कुमार राउत
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें