मधुबनी : कायाकल्प योजना : ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं होंगी उपलब्ध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 जुलाई 2023

मधुबनी : कायाकल्प योजना : ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं होंगी उपलब्ध

  • - कायाकल्प के पीयर एसेसमेंट को लेकर टीम करेगी निरीक्षण
  • - सदर अस्पताल मधुबनी सहित एसडीएच - बेनीपट्टी, फुलपरास, जयनगर, झंझारपुर व सीएचसी बासोपट्टी, विस्फी, हरलाखी, मधवापुर, कलुआही, खजौली, लदनिया, खुटौना का होगा निरीक्षण 

Kaya-kalp-yojna-nadhubani
मधुबनी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक स्तर पर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई और संक्रमण रोकने के लिए किए गए प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए कायाकल्प योजना की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत ज़िला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में रख रखाव व साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए सीएचसी बासोपट्टी,एसडीएच बेनीपट्टी, सीएचसी विस्फी,सीएचसी हरलाखी, सीएचसी माधवापुर,एसडीएच फुलपरास में डीसीक्यूए दरभंगा, हेल्थ मैनेजर दरभंगा एवं डेवलपमेंट पार्टनर दरभंगा के द्वारा किया जाएगा। वही एसडीएच जयनगर,एसडीएच झंझारपुर, सीएचसी कलवारी खजौली लदनिया, खुटौना एवं सदर अस्पताल मधुबनी में डीसीक्यूए सीतामढ़ी हेल्थ मैनेजर मजोरगंज सीतामढ़ी एवं डेवलपमेंट पार्टनर सीतामढ़ी के द्वारा पीयर एसेसमेंट किया जाएगा। विदित हो कि कायाकल्प योजना के लिए पहले चरण में इंटरनल एसेसमेंट, दूसरे चरण में पीयर एसेसमेंट तथा तीसरे चरण में राज्य स्तरीय टीम के द्वारा असेसमेंट किया जाता है, जिसके तहत 70% अंक प्राप्त करने के बाद ही राज्य स्तर से टीम के द्वारा मूल्यांकन किया जाता है। इसमें टीम के सदस्यों के द्वारा अस्पताल की सुविधाओं को देखा जाएगा। खासकर अस्पताल की सफाई व्यवस्था की  इसमें खरा उतरने पर अस्पताल को पुरस्कार के तौर पर राशि मिलेगी। मालूम हो कि कायाकल्प योजना के तहत आने वाले राज्य के अस्पतालों को मुख्य रूप से पांच पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान है। जिसमें राज्य के दो सर्वश्रेष्ठ जिला अस्पताल, प्रत्येक जिले में दो सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्च स्तर पर रख-रखाव, सफ़ाई के साथ ही बेहतर गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था व व्यवहार अपनाने वाले कर्मियों सहित अस्पताल को प्रमाण पत्र के साथ ही नकद राशि भी देने का प्रावधान है।


कायाकल्प योजना के तहत कार्य करने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश : 

सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया ने बताया कायाकल्प योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को विशिष्ट मानकों की दिशा में प्रोत्साहित करना, स्वास्थ्य सुविधाएं सहित स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक बनाना होता है। सामान्य रूप से विभिन्न अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा मुख्य रूप से तीन तरह की सुख सुविधाओं पर फोकस किया गया है। जिसमें स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, हॉस्पिटल इंफेक्शन, मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का उत्तम व्यवहार, जिस पर अस्पताल प्रशासन को कार्य करना होता है। सदर अस्पताल, रेफ़रल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कई अन्य अस्पतालों के सभी वार्डों में स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों द्वारा इलाजरत मरीजों या आने वाले अभिभावकों के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही अस्पताल में इलाजरत मरीजों से मिलने का समय भी निर्धारित किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में पीने के लिए स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। वहीं अस्पताल परिसर में बने शौचालयों को घर जैसी सफ़ाई करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। परिसर में छोटा-छोटा पार्क बनाकर उसमें रंग बिरंगे फूल-पौधे एवं औषधीय पौधे लगाकर उन्हें सजाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल में मरीजों को शांत व स्वच्छ वातावरण माहौल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।


ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं होंगी उपलब्ध :

क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने बताया कायाकल्प योजना के तहत सभी तरह के स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार को लेकर मुहिम शुरू कर दी गई है। हालांकि पहले की अपेक्षा बहुत ज़्यादा सुधार भी हुआ है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारियों को दिया गया है। क्योंकि ज़िला मुख्यालय से दूर इस तरह के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग हमेशा तैयार रहता है। तभी तो प्रसव पीड़ा से तड़पते हुए महिला जैसी घटनाएं अब सुनने को नही मिल रही हैं। स्थानीय अस्पताल प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों एवं मरीजों के परिजनों को भी सहयोग करने की जरूरत है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर तरीके से सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी एवं अस्पताल प्रबंधन को लेकर सुधार के लिए पूरी तन्मयता से लगे हुए है। जिससे विभिन्न अस्पतालों में हो रहे गुणवत्तापूर्ण सुधार से मरीजों को भी काफी लाभ मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: