पटना, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा ने कटिहार में बिजली की मांग को ले प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई फायरिंग की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की है । मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो एवं मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि बिहार में पूरी तरह से महा जंगलराज कायम हो चुका है ।नीतीश कुमार एक तानाशाह की भाति बिहार में शासन चलाना चाहते हैं। जिस तरह से कटिहार जिले में आम लोगों द्वारा बिजली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा जनाक्रोश को दबाने के लिए गोली फायरिंग की गई यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक घटना है, ऐसी घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगी। मोर्चा नेताओं ने कहा जब से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर सत्ता का संचालन करना प्रारंभ किए हैं तभी से बिहार में अराजकता का माहौल व्याप्त हो चुका है। एक ओर जहा एक राजनीतिक दल भाजपा के कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया जाता है वहीं दूसरी ओर बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा फायरिंग कर दी जाती है यह पूरी तरह से हिटलर वादी सामंतवादी व तानाशाही शासन का प्रतीक है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनाक्रोश को एक तानाशाह की भाति अपने दमनकारी नीतियों से कुचलना चाहते है। मुख्यमंत्री जी में यदि थोड़ी बहुत भी नैतिकता बची है तो उन्हे मुख्यमंत्री के पद से अभिलंब त्यागपत्र दे देना चाहिए।
गुरुवार, 27 जुलाई 2023

बिहार : कटिहार में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग हिटलर शाही : मोर्चा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें