जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर में घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ, जगतपुर, मधुबनी द्वारा बालासोर, उड़ीसा ट्रेन दुर्घटना के सात मृतक परिवारों के बीच राहत कूपन का वितरण रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग और सौजन्य से रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट, जयनगर में किया गया। राहत वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयनगर थाना के सब इंस्पेक्टर बुद्धदेव राम व मुकेश कुमार, रिलायंस फाउंडेशन के तरफ से आनंद विजेता, जीपीएसभीएस से परियोजना प्रबंधक अजय झा, परियोजना समन्वयक अविनाश चंद्र थे। आज प्रथम तीन महीनों का कूपन दिया गया। इस कूपन से मृतक परिवार को दो हजार रुपए का राशन और जरूरी सामान हरेक महीना ले सकेंगे। यह राहत छः महीने तक मिलेगा। ये जिला के प्रखंडों से आए थे। सभी मृतक प्रवासी प्रवासी मजदूर थे व बिहार से बाहर काम पर जा रहे थे। बिहार में कूल ग्यारह जिले के 56 मृतकों के परिजनों को यह राहत कूपन दिया जाएगा। इसकी शुरुआत मधुबनी जिले से की गई है। मृतक जितेंद्र महतो(लदनियां), शंकर कामत(राजनगर), सुमित कुमार(राजनगर), दिलिप सदाय(पंडौल), राजेश कुमार यादव(रहिका), कुलदीप कुमार(बासोपट्टी), सुंदर कुमार सदा (झंझारपुर) द्वारा जयनगर के रिलायंस स्मार्ट पॉइंट पर लाया गया और कूपन वितरित किया गया। वहीं उस कूपन से आश्रित परिवारों ने घरेलू किराने सामानों की खरीदारी की। इस मौके पर जीपीएसभीएस जिला सहायक संजीत झा, रिलायंस ट्रेंड्स के मैनेजर आदित्य मिश्रा, संतोष कुमार पांडे, गुड्डू कुमार व अजय कुमार अन्य कई लोग मौजूद रहे।
शनिवार, 1 जुलाई 2023

Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : बालासोर रेल दुर्घटना के मृतक आश्रित परिवारों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण
मधुबनी : बालासोर रेल दुर्घटना के मृतक आश्रित परिवारों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें