बता दें कि राजघाट के सर्व सेवा संघ की जमीन और भवन बचाने के लिए गांधी वादी सत्याग्रह कर रहे हैं.इसमें बिहार एकता परिषद् के कुल 15 साथी मौजूद हैं. बक्सर से आठ एवं भोजपुर से सात. अरवल के साथी किसी वजह से कल नहीं पहुँच सके.आज सर्वसेवा संघ प्रकाशन भवन की जमीन पर रेलवे की दावेदारी के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आना है. और,आज ही मुजफ्फरपुर (बिहार) एकता परिषद की ओर से बनारस-सत्याग्रह के समर्थन में एक-दिवसीय सत्याग्रह आहूत है. बताया गया कि सर्व सेवा संघ भवन महात्मा गांधी, जय प्रकाश नारायण और संत विनोबा की विरासत है.इस संगठन की स्थापना देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने की थी. महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी ने इसे बचाने को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेटर लिखा.वहीं, प्रियंका गांधी ने इसको लेकर कहा था कि जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. विजय गोरैया ने कहा कि छेड़छाड़ अंदरुनी हो या बाहरी, गांधी-कार्य से जुड़े संस्थानों के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ गांधी का अपमान है. गांधी-जनों व गांधी-विचार से लगाव रखने वालों को गांधी-विचार के लिए कार्यरत संस्थाओं पर नजर रखनी चाहिए और किसी भी विपरीत परिस्थिति में, जहाँ हों वहीं से अपना पुरजोर विरोध दर्ज कराना चाहिए. राजघाट, बनारस स्थित सर्वसेवा संघ के प्रकाशन भवन की परिसंपत्ति पर रेलवे व स्थानीय प्रशासन की कुदृष्टि पड़ने के बाद, पिछले 54 दिनों से गांधी-जन अपना प्रतिरोध सत्याग्रह चला रहे हैं. सत्याग्रह को मजबूती प्रदान करने के लिए जगह-जगह से साथी वहाँ पहुँच रहे हैं. लेकिन, बनारस पहुँचना संभव नहीं हैं. ऐसी परिस्थिति में मजफ्फरपुर (बिहार) एकता परिषद के साथियों ने बनारस-सत्याग्रह के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए कल 14 जुलाई को एकदिवसीय सत्याग्रह का कार्यक्रम तय किया है. सत्याग्रह समाप्ति के बाद रेल मंत्री भारत सरकार तथा मुख्यमंत्री, यूपी के पास एक मांगपत्र भी भेजा जायेगा.बनारस-सत्याग्रह के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने की दृष्टि से ही एकता परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साथी प्रदीप प्रियदर्शी जी ने आज बिहार के साथियों के नाम एक अपील जारी करते हुए कहा है कि जिस जिला में संभव हो वहाँ कल एक दिन का सत्याग्रह किया जाये. साथियों से मेरा अनुरोध है कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महोदय की इच्छा के आलोक में तथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए, अपने जिला में छोटा या बड़ा कार्यक्रम अवश्य करें. अगर कल संभव नहीं हुआ तो कल के बाद ही सही.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें