"हैप्पी फादर्स डे" दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव के लिए चयनित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 अगस्त 2023

"हैप्पी फादर्स डे" दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव के लिए चयनित

Happy-fathers-day
बेंगलुरु । 6 अगस्त । लाइव आर्यावर्त ( विजय सिंह ) , सोनी टी वी के प्रसिद्ध धारावाहिक सीआईडी , टेलीविज़न धारावाहिक  दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स ,जुर्म और जज़्बात के लेखक तथा लघु फिल्म सक्स स्टोरी व सीज़न्स ग्रीटिंग्स के लेखक-निर्देशक मनीष सिंह द्वारा लिखित लघु फिल्म " हैप्पी फादर्स डे " को 21 से 24 सितम्बर 2023 तक अमेरिका के शिकागो शहर में आयोजित होने वाली चौदहवीं शिकागो दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव में प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है। मोबाइल पर  निर्भरता के इस दौर में आजकल बढ़ते फ्रॉड से लगभग हर आदमी स्पैम कॉल और मैसेज से परेशान है। कई बार तो क्रोध की उत्तेजना में कड़ी या अभद्र भाषा तक का प्रयोग करने को मजबूर होना पड़ता है। इसी क्रोध,सुरक्षा ,संशय और हास्य को समेटे मनीष सिंह द्वारा लिखित व निर्देशित १ मिनट २३ सेकंड की "हैप्पी फादर्स डे " फिल्म की कहानी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में परेशान करने वाली स्पैम कॉल और भावी पिता के जीवन बदलने वाली खबर के मध्यांतर की पड़ताल करती है। मनीष और सुहास सिंह द्वारा अभिनीत फिल्म  हास्य और अंतर्दर्शन के माध्यम से  माता-पिता बनने की रूपांतरित जीवन यात्रा और उसके साथ आने वाली भावनाओं को छूने में सफल दिखती है। फिल्म का एक डायलॉग "बाप बनना बच्चों का खेल नहीं " हास्य के साथ अस्तित्व का बोध कराता है।

कोई टिप्पणी नहीं: