जमशेदपुर ,6 अगस्त, संवाददाता ,लाइव आर्यावर्त, जमशेदपुर स्थित दक्षिण भारतीय महिला समाजम (डीबीएमएस) कॉलेज ऑफ एजुकेशन के अंतिम वर्ष ( 2021 -23 ) के बैचलर ऑफ एजुकेशन शिक्षार्थियों ने शैक्षणिक दक्षता कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर शहर से लगभग चालीस किलोमीटर दूर घाटशिला स्थित रिसोर्ट का भ्रमण किया। शिक्षार्थियों ने रिसोर्ट और आस-पास के इलाकों में बागवानी, मछली पालन व डेयरी की बारीकियों को जानने समझने के साथ भावी शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका हेतु तैयार होने के गुणों को भी जाना। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम बोझिल न हो इसके लिए कॉलेज प्रबंधन में भागीदारों के लिए संगीत मनोरंजन युक्त भोजन की व्यवस्था भी कर रखी थी। शैक्षणिक सैर सपाटे के इस कार्यक्रम में शिक्षार्थियों के साथ कॉलेज की सचिव प्रिया धर्मराजन, उपसचिव तमिल सेल्वी, प्राचार्य जूही समर्पिता , उप प्राचार्य मोनिका उप्पल सहित वीरेंद्र पांडे व जुलिएन एंथोनी भी उपस्थित रहे।
रविवार, 6 अगस्त 2023
जमशेदपुर : डीबीएमएस सीओई शिक्षार्थियों का सैर सपाटा
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें