गोपालगंज : विश्व स्तनपान सप्ताह पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का थावे में किया जाएगा आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

गोपालगंज : विश्व स्तनपान सप्ताह पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का थावे में किया जाएगा आयोजन

World-breast-feeding-week-madhubani
गोपालगंज, 03 अगस्त, विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त) के अवसर पर कल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), छपरा द्वारा गोपालगंज के थावे ब्लॉक स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में एकदिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को डीपीओ (आईसीडीएस), गोपालगंज तथा सीडीपीओ कार्यालय थावे के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में थावे ब्लॉक की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाएं तथा जीविका दिदियों सहित ग्रामीण महिलाएं भाग लेंगी। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सीबीसी, पटना के क्षेत्रीय प्रचार सहायक अमेंद्र मोहन ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह पर थावे (गोपालगंज) स्थित सीडीपीओ कार्यालय सभागार में आयोजित होने वाले विशेष जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन गोपालगंज के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा उपस्थित रहेंगे। साथ ही मंजु कुमारी, सीडीपीओ, थावे; नाजीया, महिला हेल्पलाइन प्रबंधक, गोपालगंज; खुशबू, स्वास्थ्य प्रबंधक, थावे; ब्रज किशोर, जिला समन्वयक (आईसीडीएस), गोपालगंज; प्रखंड विकास पदाधिकारी, थावे; यूनिसेफ के प्रतिनिधि तथा बाल व महिला विशेषज्ञ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ‘विश्व स्तनपान सप्ताह-2023’ की थीम- “स्तनपान को सक्षम बनानाः कामकाजी माता-पिता के लिए एक बदलाव लाना” विषय पर एक सारगर्भित संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पोषण रंगोली प्रतियोगिता, पोषण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी मौके पर आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौके पर शिशुवती महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पोषण संबंधी गीत, संगीत व नाटक का भी मंचन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: