पटना, सीबीआई ने भागलपुर (बिहार) स्थित एनजीओ से संबंधित घोटाले में फरार आरोपी को आज गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, पटना की अदालत द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर की गई। सीबीआई ने अभिलेखों में हेराफेरी करके सरकारी धन के 1000 करोड़ रु. (लगभग) के गबन के आरोप में 24 मामले दर्ज किए थे। यह घोटाला भागलपुर (बिहार) स्थित एक एनजीओ के संस्थापक व सचिव की मृत्यु के बाद सामने आया। बिहार सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने मामलों की जांच अपने हाथ में ली थी। यह आरोप है कि उक्त एनजीओ के कर्मियों ने जाली दस्तावेजों का प्रयोग कर उक्त एनजीओ के खातों में सरकारी धन को स्थानांतरित करने हेतु विभिन्न बैंकों यथा बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि के कर्मियों के साथ मिलकर षड़यंत्र किया। उक्त गिरफ्तार आरोपी, एनजीओ के संस्थापक व सचिव की बहू( Daughter-in-law ), कथित तौर पर घोटाले में मुख्य आरोपी है और जांच की शुरुआत से ही फरार है। अदालत ने उसे फरार घोषित कर दिया था। कठोर प्रयास के पश्चात, सीबीआई ने उसका पता लगाया एवं साहिबाबाद (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

बिहार : सीबीआई ने एनजीओ से संबंधित घोटाले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें